भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी- 1
रेस्टोरेंट में चाइनीज खाने का विरोध
विश्व हिंदू सेना का रेस्टोरेंट में विरोध
रेस्टोरेंट संचालक को अल्टीमेटम
वीओ– विश्व हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में एक जाने माने रेस्टोरेंट पर प्रदर्शन करते हुए रेस्टुरेंट पर बने चाइना के लोगों चाइनीज ड्रेगन पर कालिख पोती। कालिख पोतते वक्त रेस्तरां के कर्मचारियों से और विश्व हिंदू सेना के कार्यकताओ से बहस भी हुई। इस दौरान आसपास के दुकान मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच कर कालिख पोतने से रोकने का असफल प्रयास करने लगे। बाद में कार्यकर्ताओं ने दुकान के बाहर और अंदर से चाइना के ड्रैगन लोगो को हटाने की चेतावनी देकर चले गए। हालांकि रेस्तरां के कर्मचारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वो खुद हटा दिए होते। इसपर विहिसे कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनलोगों ने 48 घंटे की चेतावनी के साथ 2 दिन पहले ही पूरे शहर में पोस्टर चस्पा किये थे जो न्यूज़ पेपरों और न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित भी हो चुकी है। ऐसे में उन्हें इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। इसके बाद से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष भी है, लेकिन वहीं विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि ऐसी प्रतिक्रिया जारी रहेगी।
बाइट- अरुण पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष
स्टोरी- 2
गंगा की लहरों पर फिर चलने लगे नाव
97 दिनों बाद शुरू हुआ नावों का संचालन
वीओ–97 दिनों तक गंगा की लहरों पर नौका की आवाजाही पर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूर्ण रूप से बंदी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और मंगलवार से नगर निगम में रजिस्टर्ड नौका को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी। मंगलवार की सुबह नौका संचालन का जायज़ा लेने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी गंगा घाट पहुंचे और उन्होंने नौका विहार किया।इस सम्बन्ध में बात करते नाविक सेवा समिति के अध्यक्ष शम्भू सहानी ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेश के बाद आज से हम सभी का रोज़गार शुरू हो गया है। आज उन्होंने स्वयं यहाँ पहुंचकर नौका विहार किया और घाटों का जायज़ा लिया। इस दौरान नौका विहार के बाद उन्होंने मुझसे मेहनताना पूछा तो मैंने 100 रुपये बताया पर उन्होंने 2000 हज़ार रूपये दिए और कहा कि बच्चों के लिए मिठाई लेते जाना।
स्टोरी- 3
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा घोटाले का मास्टर माइंड गिरफ्तार
साल 2018 में हुआ था घोटाला
सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार
वीओ–कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में पुलिस लाइन वाराणसी में शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर पैसा लेकर साल्वरों के माध्यम से धांधली की शिकायत हुई थी। इस शिकायत पर कैंट थाने पर सम्बंधित धाराओं में साल्वर गैंग के सरगना राजेश महतो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमे में वांछित साल्वर गैंग के लीडर को कैंट पुलिस ने उसके घर नालन्दा, बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस सम्बन्ध में सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश के क्रम में वाराणसी पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगा रही है। इसी क्रम में आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 जो की वाराणसी पुलिस लाइन में आयोजित थी, इसमें बड़े पैमाने पर शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान पैसा लेकर अभ्यर्थियों को साल्वरों के माध्यम से टीसीएस कंपनी के कुछ कमर्चारियों से मिली भगत कर फर्जी बायो मैट्रिक कर बड़े पैमाने पर धांधली की गयी थी।
बाइट- मुश्ताक अहमद, सीओ
स्टोरी- 4
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध
सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन
बाइक को किया सुपुर्द-ए-खाक
वीओ-देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उत रे और अनूठे अंदाज में विरोध प्रर्दशन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने चौकाघाट में एक बड़े गड्ढे में अपने मोटर साइकिल को दफ़न किया।
सपा नेता दीप चन्द्र गुप्ता का कहना था कि कोरोना वायरस के साथ अब महंगाई से निपटने के लिये जनता अभी तैयार नहीं है।पेट्रोल-डीज़ल के लगातार बढ़ते दामों के कारण महंगाई अब आसमान छू रही है । इससे बाजार के ज़रूरी सामानों में 20 फ़ीसदी तक महंगे हो जाएंगे। दरअसल 6 जून से लगातार पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ रहे है । मात्र आधे महीने में ही पेट्रोल 6.52 और डीजल में 7.69 की बृद्धि हो गई। इससे माल परिवहन और पब्लिक ट्रान्सपोर्टेशन सेवाएं महंगी होंगी । लिहाज़ा ज़रूरी समान जैसे दुध , ब्रेड, फ़ल, सब्जी, अनाज, किराना, फर्नीचर , कपड़े, बिल्डिंग मैटेरियल के भी दाम बढ़ने तय है।
बाइट-दीपचन्द्र गुप्ता, सपा नेता
यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से खुल जाएंगे प्राइमरी स्कूल, शिक्षकों का आना अनिवार्य
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की कंपनी को आयुष मंत्रालय का नोटिस !
यह भी पढ़ें : सभी आश्रय गृहों और अनाथालयों में थर्मल स्क्रीनिंग कराएगी योगी सरकार