वाराणसी: आतंकी इनपुट मिलने के बाद बढ़ाई गई चौकसी | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

आतंकी इनपुट मिलने के बाद बढ़ाई गई चौकसी
कैंट स्टेशन समेत प्रमुख जगहों पर चला चेकिंग अभियान
कैंट पर हो चुका है आतंकी हमला

वीओ-धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में आतंकवादी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दे चुके हैं। आतंकवादियों ने 2006 में कैंट स्टेशन पर भी बम धमाका किया था। इस धमाके में 11 लोगों की जान गयी थी। उस दिन के बाद यहाँ सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गयी है। आरपीएफ अधि‍कारी के अनुसार आतंकी इनपुट मिलने के बाद गुरुवार को पूरे रेलवे स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े चार पहिया वाहनों की भी तलाशी ली गयी और यात्रियों के बैग की भी चेकिंग की गयी। इस सम्बन्ध में आरपीएफ इन्स्पेक्टर अनूप सिन्हा ने बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन आतंकवादी हमला झेल चुका है। ऐसे में यहाँ लगातार चेकिंग और बम डिस्पोज़ल स्क्वाएड द्वारा जांच की जाती है। इसी क्रम में मिली आतंकवादियों की खुफिया इनपुट पर हमने पूरे स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी कैंट, सिगरा थाने की पुलिस और मिर्ज़ापुर के बम डिस्पोज़ल स्क्वाएड के साथ निरीक्षण किया है। पूरे परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में हर चीज़ की बारीकी से जांच की गयी है। वाहनों की डिग्गी खोलवाकर उसकी भी तलाशी ली गयी है। चेकिंग के दौरान आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के जवान सहि‍त मिर्ज़ापुर से बम और डॉग स्क्वाएड भी मौजूद रहे।

बाइट- अशोक दुबे, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी

स्टोरी-2

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह की गुमशुदगी का मामला
पोस्टर लगाने के खिलाफ कांग्रेस की सियासत
मुकदमा हटाने को लेकर एसएसपी से मिले अजय राय

वीओ- पिंडरा विधायक अवधेश सिंह की गुमशुदगी का पोस्टर लगाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब कांग्रेसी भी फ्रंटफुट पर आ गए हैं। इसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और इस मामले में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुकदमा हटाने की मांग की। उन्होंने इस कदम को लोकतंत्र की हत्या बताया। मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सरकार के खिलाफ जो आवाज उठाता है तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाता है।

बाइट- अजय राय, पूर्व विधायक, कांग्रेस

स्टोरी-3

गंगा घाट पर पंडों और पुरोहितों से टैक्स वसूली का मामला
राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने टैक्स वसूली की बात से किया इंकार
टैक्स वसूली को लेकर जमकर हुआ विरोध

वीओ–नगर नि‍गम द्वारा काशी के घाटों पर धार्मि‍क अनुष्‍ठान आदि‍ करने वाले पंडों और पुरोहि‍तों से टैक्‍स वसूलने की अधि‍सूचना जारी होने के बाद इसका जबरदस्‍त वि‍रोध शुरू हो गया है। घाट के पंडि‍तों, पुरोहि‍तों और धर्माचार्यों ने इस टैक्‍स की तुलना मुगलकालीन जजि‍या कर से कर दी है। इसके बाद प्रदेश सरकार में धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ ति‍वारी ने आधि‍कारि‍क बयान जारी करते हुए कहा है कि‍ इससे गंगा के घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा पाठ, धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज को चिंता करने की कोई बात नहीं है, उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कि‍या है कि‍ गंगा के घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा पाठ, धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज के लोग अपनी इच्छानुसार इच्छुक हो तो रजिस्ट्रेशन कराएं, अन्यथा इसके लिए भी कोई बाध्यता नहीं होगी। मंत्री ने नगर निगम की घोषणा के बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर एवं नगर आयुक्त से बात की है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि गंगा के घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा पाठ, धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्टोरी-4

श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विवाद
काशी के संतों ने भूमि पूजन के मूर्हत को लेकर उठाया सवाल
अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी पर लगाया राजनीति का आरोप

वीओ–अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विवाद शुरु हो गया है। भूमि पूजन के मूर्हत को लेकर संतों में दो फाड़ हो गया है। द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए पांच अगस्त के मुहूर्त पर सवाल उठाया है। स्वरुपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि अविमुक्तेश्वरानंद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोई कार्य उत्तम काल खंड में शुरू किया जाता है। पांच अगस्त को दक्षिणायन भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। शास्त्रों में भाद्रपद मास में गृह-मंदिरारंभ निषिद्ध है। अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही है। बगैर शुभ मूर्हत के ही भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये भूमि पूजन राममंदिर का नहीं हो रहा है बल्कि बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नया दफ्तर खुल रहा है।

यह भी पढ़ें: शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: अब लॉकडाउन में भी बिकेगी शराब, आदेश जारी

यह भी पढ़ें: यूपी में सत्ता की गलियों में कई टोटके दशकों से कायम हैं | 2 The Point

यह भी पढ़ें: मीडिया के सामने आया गैंगस्टर विकास दुबे का ‘खजांची’ जय बाजपेयी, उजागर किया काली कमाई का सच!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More