नई मुश्किल में फंस गए एंकर Amish Devgan | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी- 1 

बनारस में कोविड स्पेशल तैयार
रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई कोविड स्पेशन ट्रेन
पूरे ट्रेन में एक बार में 107 मरीजों का हो सकता है इलाज

वीओ—कोविड 19 को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कितने सजग हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूपी मरीजों के लिए एक लाख बेड तक बना दिए गए हैं। बावजूद इसे मुख्यमंत्री योगी किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं। मरीजों की संख्या को बढ़ाता हुआ देख यूपी सरकार ने अब बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन पर भी कोविड स्पेशल ट्रेन कड़ी करवा दी है। यूपी सरकार के निर्देश के बाद पीएम मोदी के संसदीय वाराणसी में भी शहर के दो बड़े रेलवे स्टेशन पर 10 बोगियों वाली कोविड 19 स्पेस्ज्ल ट्रेन कड़ी कर दी गयी है। वाराणसी के मंडुआडीह और कैंट रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों को कड़ी कर दिया गया है। ये ट्रेन पूरी तरह से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिए गए हैं। प्रत्येक डिब्बे के एक कोच में दो मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है जिसमें ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था की गयी है। डाक्टरों के लिए अलग से रूम और वाशरूम का भी व्यवस्था किया गया है। पूरे ट्रेन में एक बार में 107 मरीजों का इलाज हो सकता है। भले ही बनारस में अभी ऐसी स्थिति नहीं आई हो लेकिन जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ की तैयारियां है उससे ये उम्मीद जरूर बनती है कि यूपी में दिल्ली जैसे हालात नहीं बनेंगे।
बाइट- वी.के.पंजियार -डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे

स्टोरी-2 

नई मुश्किल में फंस गए एंकर अमिश देवगन
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
मुस्लिम समाज के लोगों ने की एसएसपी से शिकायत

वीओ—वीडियो जर्नलिस्ट और एंकर अमिश देवगन ऩई मुश्किल में फंस गए हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर अमिश देवगन के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वाराणसी में अमिश देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने अमिश देवगन को गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का कहना था कि एंकर अमिश देवगन के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज को लुटेरा चिश्ती, हमला करने वाला चिश्ती कहा गया है। ख्वाजा गरीब नवाज विश्व प्रख्यात सूफी संत हैं। उन पर इस तरह की गलत टिप्पणी से उनके चाहने वालो की भावनाएं आहत हुईं है।
बाइट- बाबू सादरी, स्थानीय निवासी
बाइट- जावेद अंसारी, स्थानीय निवासी

स्टोरी- 3

बनारस के व्यापारियों ने चाइनीज आइटम का किया बहिष्कार
अब तक करोड़ों रुपए का ऑर्डर हुए कैंसिल
सीमा पर चीन की गुस्ताखी को लेकर गुस्सा

वीओ–गलवान घाटी में चीन की गुस्ताखी के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सीमा पर चीन को सबक सिखाने की मांग उठ रही है तो दूसरी ओर चीन के सामनों के बहिष्कार की तैयारी चल रही है। वाराणसी के व्यपारियों ने चीन से आने वाले सामानों के आर्डर कैंसिल कर चीन को आर्थिक चोट देने का फैसला किया है। इसी के तहत वाराणसी के व्यपारियों ने चीन से आने वाले करोड़ो के मॉल का आर्डर कैंसिल कर दिया। देशभर की तरह बनारस में भी चाइनीज सामानों का बड़ा बाजार है। मोबाईल फोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार और मूर्तियों तक चीन ने कब्जा जमा लिया है। लेकिन भारत और चीन के बीच तनातनी के बाद बनारस के व्यापारियों ने चीन को आर्थिक चोट देने के लिए करोड़ो के सामानों के आर्डर कैंसिल कर दिए है। व्यापारियों की माने तो जब तक चीन अपने चाल से बाज नहीं आ जाता तब तक उससे व्यापार नही करेंगे। अगर भारत और चीन के बीच हालात नही सुधरे तो आने वाले समय मे हम अपने दुकानों पर सिर्फ और सिर्फ भारतीय उत्पाद ही बेचेंगे ।
बाइट – अजित सिंह बग्गा, अध्यक्ष, व्यापार संघ

स्टोरी-4

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा
गंगा तट पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा
चीन को सबक सिखाने की उठी मांग

वीओ—गलवान घाटी में चीन के धोखे के शिकार हुए भारतीय सैनिकों की आत्मा का शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। वाराणसी के गंगा तट पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख सहित सभी धर्मों के धर्माचार्य पहुंचे। सभा के दौरान ब्राह्मणों ने वैदिक शांति पाठ करके सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। धर्माचार्यों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के नापाक हरकत पर जवाब दिया गया था, उससे भी बड़ा जवाब चीन को देने का समय आ गया। और यही शहीद हुए सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बाइट- एम. आलम, मुस्लिम धर्माचार्य

स्टोरी-5

लॉकडाउन की मार झेल रहे प्राइवेट बस संचालक
बस संचालकों ने की टैक्स में छूट की मांग
परिवहन विभाग के अधिकारियों को सौंपा कागज-चाभी

वीओ- लॉकडाउन की मार झेल रहे प्राइवेट बस संचालकों के सब्र का पैमाना छलकने लगा है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 में भी बसों के संचालन की छूट नहीं मिलने से खफा बनारस बस एसोसिएशन के सदस्यों ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया। बस संचालकों ने एआरटीओ को गाड़ियों के कागज और चाभियां सौंप कर अपना विरोध जताया। बस संचालकों का कहना था कि लॉकडाउन में बसों के संचालन पर रोक से मालिकों पर दोहरी मार पड़ी है। बैंकों की ईएमआई के साथ ही टैक्स की भी दोहरी मार पड़ी है। बस संचालकों ने आरटीओ से टैक्स में छूट की मांग की।
बाइट- सुनील सिंह, बस संचालक

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए विचार कर रहे हैं पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम से जोड़े जाए प्रवासी मजदूर, शहर में ही रोजगार देने की कवायद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More