Varanasi: अरविंद गुरु के ऑनलाइन अड़ी के मुरीद बने पीएम मोदी | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

अरविंद गुरु के ऑनलाइन अड़ी के मुरीद बने पीएम मोदी
पीएम मोदी ने की थी डिजिटल अड़ी की तारीफ
दूसरे राज्यों ने भी अपनाया फॉर्मूला

Vo– भाजपा नेता अरविंद मिश्रा की डिजिटल अड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। सिर्फ शहरवासीयों ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अरविंद मिश्रा के डिजिटल अड़ी के मुरीद बन चुके हैं। पिछ्ले दिनों काशिवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने डिजिटल अड़ी का जिक्र कर लोगों की तारीफ की थी। बीजेपी नेता अरविंद मिश्रा ने लॉक डाऊन के दौरान डिजिटल चाय की शुरूआत की। रोजाना सुबह आठ बजे किचन में चाय बनाने से लेकर चुस्कियों तक लाइव चर्चा करते हैं। इस दौरान डिजिटल चाय की अड़ी पर चर्चा में हजारों लोग जुड़े और कोरोना से बचाव, समस्या, उसके निदान आदि पर खूब सुझाव भी आए। धीरे-धीरे डिजिटल चाय की तर्ज पर विभिन्न संस्थाओं ने अड़ियां शुरू की। डिजिटल अड़ियों का यह प्रयोग दूसरे राज्यों के लोगों ने भी अपनाया। आज स्थिति यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने डिजिटल संवाद शुरू किया है। चाय समेत काशी की विभिन्न अड़ियों को डिजिटल जोड़ने एवं देश-दुनिया तक संदेश देने की पीएम के द्वारा चर्चा किए जाने पर काशी की जनता ने आभार जताया है।

बाइट – अरविंद मिश्र, बीजेपी नेता

स्टोरी-2

कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन सख्त
जिला प्रशासन ने बिना वजह घूमने वालों पर कसा शिकंजा
12 व्यक्तियों को पेड क्वारंटाइन किया गया

Vo–जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को पेड क्वारंटाइन में भेजने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कोविड महामारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया।इसके अंतर्गत जिले में 454 लोगों का चालान लिया गया। इस दौरान जुर्माने के तौर पर 31 हजार रुपए वसूला गया। जबकि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 95 लोगों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अकारण और बिना काम के घर से बाहर घूमने वाले 12 व्यक्तियों को पेड क्वारंटाइन किया गया है।

स्टोरी-3

सचिन पायलट की बुद्धि-शुद्धि के लिए रुद्राभिषेक
कांग्रेस नेताओं ने किया यज्ञ-पूजन
बीजेपी से मिलीभगत का लगाया आरोप

Vo–कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से और पीसीसी अध्यक्ष राजस्थान के पद से हटा दिया। सचिन पायलट द्वारा कांग्रेस की राजस्थान सरकार गिराने की साजिश रचे जाने की सूचनाओं के बीच पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। इसी क्रम में वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की बुद्धि-शुद्धि के लिए रुद्राभिषेक किया और भगवान् शिव से उन्हें सद्बुद्धि देने की कामना की। बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर रहे कांग्रेस नेता हरीश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के नेतृत्व में मोदी और शाह ने राजस्थान में जनादेश की हत्या करके अशोक गहलोत की सरकार गिराने के फिराक में है और सचिन पायलट को बतौर मोहरा प्रयोग करना चाहती। ऐसे में पायलट परिवार जो कि सदैव कांग्रेस का मजबूत सिपाही रहा है और हमे उम्मीद है कि सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कांग्रेसी गद्दारों की तरह अपनी पहचान पूरे देश मे नही कराएंगे। हरीश मिश्रा ने कहा कि हम सचिन पायलट को कांग्रेस के सबसे युवा चहेते नेता बतौर देखते है इसलिए आज हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बाबा विश्वनाथ जी का रुद्राभिषेक कर यह प्रार्थना किया है कि सचिन पायलट को राजनीतिक धैर्य प्रदान करे ताकि वो सदैव कांग्रेस के साथ रहे !

बाइट –हरीश मिश्रा, नेता कांग्रेस

स्टोरी-4

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में एसएसपी अमित पाठक
लोगों की फरियाद सुनने के लिये अपनाया अनोखा तरीका
कोरोना काल में एसएसपी के पहल की हो रही है तारीफ

Vo– वाराणसी में कार्यभार संभालते ही पुलिस कप्तान अमित पाठक एक्शन मोड में आ गये हैं। एसएसपी अमित पाठक का मुख्य फोकस आम लोगों की शिकायतों को दूर करना है। कोरोना काल में भी एसएसपी लोगों की जनसुनवाई करने में पीछे नहीं हैं। एसएसपी ने लोगों की फरियाद सुनने का नया तरीका अपनाया है। एसएसपी अपने यहं आने वाले फरियादियो की लिखित का प्रिंट कराया जा रहा है। इसके बाद फरियादी मिलने जाता है। इस दौरान सिर्फ एक ही शख्स को मिलने की अनुमती रहती है।

बाइट — ब्रम्हशंकर सिंह, एडवोकेट

यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, एक बार फिर लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: राज्य में कोरोना ने चिंता बढ़ाई, आज से लगेगा सात दिन का लॉकडाउन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More