वाराणसी: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की वार्ता | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की वार्ता
गरीबों की मदद के लिये समाजसेवियों का जताया आभार
वाराणसी के विकास पर भी की चर्चा

Vo-कोरोना महामारी के बीच निस्वार्थ गरीबों की सेवा करने वाले समाजसेवियों से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कमिश्नरी में वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने गरीबों की सेवा के लिये समाजसेवियों का आभार प्रकट किया और उन्हें साधुवाद दिया। पीएम मोदी ने लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए काशी के बदलते स्वरूप की भी चर्चा की। वही पीएम मोदी से बात करने वाले समाजसेवियों ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और एक अलग अनुभव प्राप्त करने की बात कही। लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामाजिक सोच रखने वाले प्रधानमंत्री हैं। जो हमेशा समाज के लोगों की हित के लिए कार्य करते हैं, और आज हमारे देश को एक ऐसे ही प्रधानमंत्री की जरूरत है।

बाइट : रविन्द्र जायसवाल , राज्यमंत्री यूपी
बाइट : रामनारायण यादव , समाजसेवी

स्टोरी-2

विकास दुबे को सख्त सजा देने की उठी मांग
राज्यमंत्री ने दिलाया भरोसा, मिलेगी सजा
विकास दुबे का अपराध अक्षम्य -रविन्द्र जायसवाल

Vo- कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया। विकास दुबे को यूपी लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। उसे किसी भी वक्त लाया जा सकता है। इस बीच उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठने लगी है। उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा की सरकार न्यायालय के माध्यम से विकास दुबे को सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी। विकास दुबे ने जो कृत्य किया है वह क्षण में नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था यही कारण है की विकास दुबे ने सरेंडर करने में ही गनीमत समझा।

बाइट – रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

स्टोरी-3

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत दर्ज किया केस
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जताया विरोध

वाराणसी में कानपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। चेतगंज पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये सभी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। इससे आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतगंज थाने पर पुष्पवर्षा कर अपना विरोध व्यक्त किया । इस दौरान थाने पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चेतगंज थानाध्यक्ष से द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मुकदमा वापस करने की मांग की।

बाइट –हरीश मिश्रा, नेता कांग्रेस

स्टोरी-4

काशी में सड़कों की हालत बेहद खस्ता
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध
सड़क के गड्ढों में की धान की रोपाई

Vo–समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पाण्डेयपुर के सामने सड़क पर बरसात के कारण हुए गड्ढे में धान रोपाई कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र सौ दिन में ही पूरे प्रदेश में सड़क के गड्ढा मुक्त कराने वाली सरकार की सच्चाई कुछ और ही है। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने काशीवासियों को गड्ढा मुक्त सड़क और काशी को क्योटो बनाने का जो सपना दिखाया था वह आज तक नहीं हुआ, इस संदर्भ में हम सब समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीएम और कमिश्नर से बात भी की पर कोई भी परिणाम न निकलने पर आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क में पानी भरे हुए गड्ढों में धान रोपाई कर इसका विरोध किया है।

बाइट –दीपचंद्र गुप्ता, सपा नेता

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद मायावती का सरकार पर तंज, बोली- विकास दुबे के साथ सांठगांठ वालों का हो पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: पूछताछ में गैंगस्टर विकास दुबे ने किये कई बड़े खुलासे, बोला- मेरे आदमियों ने सीओ को मारा था

यह भी पढ़ें: पुलिस के दबोचने पर चिल्लाया कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड- ‘मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More