प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता से होंगे रूबरू | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी- 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता से होंगे रूबरू
सामाजिक संस्थाओं के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
लॉकडाउन में बांटे गए थे 20 लाख फूड पैकेट

Vo- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सुबह 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद स्थापित करते हुए लॉकडाउन के दौरान इनके सामाजिक कार्यां से जुड़े अनुभव की जानकारी प्राप्त करेंगे। वाराणसी के बारे में यह प्रसिद्ध है कि ‘काशी में कोई भूखा नहीं सोता’ बाबा विश्वनाथ की नगरी में काशीवासियों ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को समय से भोजन उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान किया। अलग- अलग क्षेत्र की 100 से अधिक संस्थाओं ने अपने स्तर से तथा वाराणसी जिला प्रशासन के फूड सेल के माध्यम से लॉकडाउन की अवधि में लगभग 20 लाख फूड पैकेट्स तथा 02 लाख राशन किट्स का वितरण किया। भोजन वितरण के अतिरिक्त, इन संस्थाओं ने सेनिटाइजर तथा मास्क आदि का वितरण जैसे अन्य सामाजिक कार्य भी किए। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।

स्टोरी- 2

दो दिन बाद फिर से खुली कचहरी
वकीलों ने वर्चुअल कोर्ट चलाने की मांग की
कोरोना संक्रमण के चलते बन्द की गई थी कचहरी

वीओ:-वाराणसी के कचहरी में कोरोना वायरस से संक्रमित अधिवक्ता मरीज़ मिलने से दो दिनों के लिए कचहरी को बंद कर दिया गया था। वही आज पुनः कचहरी खुलने से कचहरी की रौनक तो लौटी है मगर अधिवक्ताओं में कहीं न कहीं भय का माहौल है। वहीं बात करते हुए दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि आज तो कचहरी दो दिनों बाद पुनः खुली है। मगर हम जिला जज वाराणसी से मांग करते है कि 21 दिनों के लिए कचहरी के कार्य को बंद कर वर्चुअल कोर्ट की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे हम सब सुरक्षित रह सके।

बाइट:-अनुज यादव, अधिवक्ता

स्टोरी- 3

ऑनलाइन क्लास को लेकर शिक्षकों का हंगामा
वित्तविहीन शिक्षकों की सरकार से मांग
सरकार से एन्ड्रोएड फोन की मांग

वीओ– समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में वित्त विहीन शिक्षको ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया साथ ही एसीएम चतुर्थ ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कोरोना महामारी से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षकों के आर्थिक समस्या के संबंध में था। जिसमें शिक्षक सभा के लोगों ने कहा कि इस महामारी में वित्तविहीन विद्यालयों में गरीब तबके के बच्चे को पढ़ाने वाले शिक्षक जिनके पास ना तो एंड्राइड फोन है और ना ही लैपटॉप की उपलब्धता है। ऐसे में ऑनलाइन क्लास ले पाना शिक्षकों के लिये चुनौती है। इन विद्यालयों में कुछ ऐसे शिक्षक हैं जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है,। उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। जिसके कारन परिवारों के भरण-पोषण करना भी एक चुनौती है। । सभा के लोगों ने सरकार से मांग की है कि वित्तविहीन शिक्षकों पर सरकार पुरजोर ध्यान दें अन्यथा हम लोग इस महामारी के दौर में भी शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए, अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध करने का कार्य करेंगे।

बाइट- आशुतोष, स्नातक एमएलसी, प्रत्याशी समाजवादी पार्टी

बाइट-संजय प्रियदर्शी, जिला अध्यक्ष, समाजवादी शिक्षक सभा

स्टोरी- 4

काशी में याद किये गये राजनीति के युवा तुर्क
पुण्यतिथि पर पौधारोपण का हुआ कार्यक्रम
काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आयोजित किया कार्यक्रम

Vo–आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद कर रहा है। आज ही के दिन चंद्रशेखर जी ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। पुण्यतिथि त के इस मौके पर काशी विद्यापीठ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर की याद में पौधारोपण किया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक सफर को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर काशी विद्यापीठ के कुलपति भी मौजूद थे और उन्होंने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

बाइट -टीएन सिंह, कुलपति, काशी विद्यापीठ

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट: चौबेपुर का पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट : ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पछताएंगे आरोपी – ADG

यह भी पढ़ें: पांच लाख हुई विकास दुबे पर इनामी राशि, गैंगस्टर अब भी फरार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More