Kanpur Police नरसंहार को लेकर गुस्से में सपाई | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन ( Banaras Bulletin ) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

गंगा में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
जलमग्न होने लगी घाट की सीढ़ियां
8.8 मिमी. की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

वीओ—पूर्वी उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश का असर दिखने लगा है। बारिश के कारण अब गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लिहाजा वाराणसी में घाट किनारे लोगों की धुकधुकी भी बढ़ती जा रही है। घाट की सीढ़ियां डूबने लगी है। नाविकों के चेहरे पर तनाव साफ देखने को मिल रहा है। तो वहीं पंडे भी अपना स्थान बदलने लगे हैं। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 8.8 मिली मीटर रफ्तार से गंगा का बढ़ाव जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी रफ्तार से बढ़ाव जारी रहा तो बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। फिलहाल जलस्तर में बढोत्तरी को देख जल पुलिस अलर्ट हो गई है।
बाइट- विजय चौबे, पंडा

स्टोरी-2

चौबेपुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने कातिलों को किया गिरफ्तार
संपत्ति विवाद में हुई थी हत्या

वीओ-वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत सनसनीखेज तरीके से हत्या का मामला सामने आया था। इस पूरे मामले में सफलता पाते हुए आज हत्या का पर्दाफाश कर दिया गया है। हत्यारे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। दरअसल कुछ दिन पहले कमावली गांव में हत्या हुई थी, जिससे पूरा क्षेत्र सहम गया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों को यह सख्त हिदायत दी थी कि यह पूरा मामला जल्द से जल्द खोला जाए और हत्या करने वाला सलाखों के पीछे हो। इसी बीच पुलिस जब रात्रि में भ्रमण कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।
बाइट-एमपी सिंह, एसपी ग्रामीण

स्टोरी-3

कानपुर पुलिस नरसंहार को लेकर गुस्से में सपाई
समाजवादी पार्टी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

वीओ–कानपुर पुलिस नरसंहार ने प्रदेश के हर शख्स को झकझोर दिया। घटना के बाद जहां एक तरफ पुलिसकर्मियों में रोष व्याप्त है वहीं काशी की जनता ने नम आंखों से पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। वाराणसी के प्रसिद्ध शास्त्री घाट पर सपा कार्यकर्ताओं ने मार गए पुलिसकर्मियों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। मौजूद लोगों ने योगी सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उत्तम प्रदेश व अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की बात करते करते उत्तर प्रदेश को अपराध युक्त प्रदेश बना दिये हैं। आये दिन हत्या व बलात्कार के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित राह सकती है। वहीं मारे गए प्रत्येक पुलिसकर्मियों के घर वालों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग भी की।
बाइट : सुजीत यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
बाइट= विष्णु शर्मा, अध्यक्ष, महानगर

स्टोरी-4

बीएचयू में इंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी
परीक्षा 16 से 31 अगस्त के बीच होगी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला

वीओ- BHU में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा 16 से 31 अगस्त के बीच करवाई जाएंगी. कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई संकाय प्रमुखों और यूनिवर्सिटी एडमिशन कोऑर्डिनेशन बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि प्रस्तावित करने के साथ ही अन्य तैयारियां तेज कर दी हैं.
कुलपति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय में सत्र 2020-2021 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए करीब सवा 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए 10 जुलाई से 29 जुलाई के बीच की तारिख तय की थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे स्थागित करने का फैसला लिया गया. वहीं अब अनलॉक 2.0 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 16 से 31 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि प्रस्तावित की गई है. हालांकि, इन तिथियों में प्रवेश परीक्षाएं कोविड-19 की उस समय की स्थिति और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर कराई जाएगी. प्रवेश परिसर से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट bhu.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं.

स्टोरी-5

कोरोना काल में सरकारी टैक्स की मार
सरकारी टैक्स की मार से बेहाल टैक्सी ड्राइवर
एआरटीओ से गुहार लगा रहे हैं टैक्सी ड्राइवर

वीओ–कोरोना की वजह से लॉकडाउन ने सभी की ज़िन्दगी पर गहरा असर डाला है। इससे पीड़ित हर व्यक्ति और हर व्यवसाय की अपनी अलग अलग कहानी है। इस कहानी में पीड़ित व्यक्ति कोरोना के काल के लाकडाउन को तो जैसे तैसे झेल रहा है लेकिन उस काल का सरकारी टैक्स इन्हे ज़्यादा चोट पहुंचा रहा है। क्योंकि जब लाकडाउन में बिजनेस ज़ीरो हुवा हो तो सरकारी टैक्स कहाँ से और कैसे जमा करे। इसी टैक्स के मार की एक कहानी टैक्सी ड्राइवरों और ट्रैवेल एजेंटों की है। लॉकडाउन की वजह से गाड़ियों का पहिया सडकों पर चला नहीं। कोई आमदनी नहीं हुई। जैसे तैसे परिवार का गुजर किया और अब उस महीने के टैक्स का बिल आ गया। बिल न जमा करने पर पेनल्टी भी लगने का प्रावधान है। ऐसे में बनारस के ट्रैवेल एजेंट और टैक्सी ड्राइवरों के होश उड़े हुवे हैं और वो टैक्सी चालना छोड़ आरटीओ आफिस का टैक्स माफ़ करने के लिये चक्कर लगा रहे हैं।
बाइट- अरुण कुमार राय, एआरटीओ, वाराणसी
बाइट- नदीम, टैक्सी ड्राइवर

यह भी पढ़ें : कानपुर : हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई टीम पर फायरिंग, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ

यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More