बनारस में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, शिकंजे में आरोपी
उत्तर प्रदेश में दबंगों को कानून का खौफ नहीं रह गया है। अभी तक आम इंसान ही दबंगों के कहर का शिकार बनता था लेकिन अब तो सत्ताधारी नेता भी इनके निशाने पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां पर एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद खान को दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता पर हमला-
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद खान सिगरा स्थित लल्लापुरा इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद स्थानीय दबंग आसिफ कुरैशी अपने साथियों के साथ मौजूद था।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर आसिफ और शाहिद के बीच विवाद शुरु हो गया। कुछ देर के बाद आसिफ अपने साथियों के साथ शाहिद पर हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने न केवल बीजेपी नेता को जमीन पर गिराकर मारा पीटा बल्कि चाकू से भी हमला करने की कोशिश की।
मारपीट से जुड़ा ये वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। आसिफ कुरैशी पर शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। शाहिद खान ने बताया कि आसिफ कुरैशी अवैध रूप से गोकशी और जानवरों की कटाई का काम करता है। किसी मामले में शाहिद ने आसिफ के खिलाफ कोर्ट में गवाही की थी। इसी बात को लेकर आसिफ उनसे रंजिश रखता था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार-
मामला तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आसिफ कुरैशी को जैतपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आसिफ की क्राइम हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
जांच के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर शाहिद खान ने अपनी जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : डाटा इंट्री ऑपरेटर अजित कुमार मिश्रा को लगा पहला टीका, बताया अनुभव
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कांग्रेस पूर्व MLA अजय राय को मुख्तार अंसारी से जान का खतरा ! सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]