Varanasi: संत रविदास मंदिर में बीजेपी ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान

0

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित कर्दमेश्वर मण्डल सीरगोवर्धन वार्ड के संत रविदास मंदिर प्रांगण में आगमन के पूर्व जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई की गई. भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के अनुसार संत रविदास मंदिर परिसर में भाजपा के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर जहां साफ-सफाई की वहीं लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया.

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है. स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से लोगों में जिम्मेदारी की भावना आई है. देश भर में लोग सक्रिय रूप से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो रहे हैं और महात्मा गांधी का ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब पूरे देश में साकार होने लगा है.

Also Read: Sant Ravidas Jayanti: काशी में भव्य एवं दिव्य रूप में संत रविदास की जयंती मनाने की तैयारी..

स्वच्छता अभियान में इन लोगों ने लिया हिस्सा

संत रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वच्छता अभियान में सर्व सदस्य विधान परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र केशरी, सुधीर वर्मा राजू, अरविंद मिश्रा,मल्लू पटेल,अखिलेश उपाध्याय, राम सिंह कल्लू ,अरविंद पांडेय ,अभय सिंह, राकेश सिंह, विहारी पटेल, गोपाल जी पटेल, विजय बिन्द, सुनील पटेल, सुषमा सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे .

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More