वाराणसी : BHU में पोस्टर वार शुरू, गैर हिंदुओं को लेकर लगे पोस्टर
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक तरफ जहां प्रो. फिरोज खान का कला संकाय में इंटरव्यू हो रहा है तो वहीं छात्रों का पोस्टर वार शुरू हुआ है।
दोबारा धरने पर बैठे छात्रों ने संकाय के मुख्य गेट समेत परिसर में अलग-अलग स्थानों पर गैर हिंदू और फिरोज खान बैन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।
जिससे विशविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
छात्रों ने पोस्टर वार शुरू करते हुए जहां संकाय के मुख्य गेट पर लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है तो वहीं फिरोज खान बैन के स्लोगन बनाये गए हैं।
पोस्टर से मचा हडकंप-
यहीं नहीं ये पोस्टर अब संकाय से बाहर निकल कर भी लगाया जा रहा हैं।
जिसमे पूछा गया है कि धर्म का संकाय यानी मंदिर, मंदिर में गैर हिन्दू कैसे ?
छात्रों का कहना है कि पोस्टर में लिखे गए वक्तव्य संकाय में लगे शिलालेख के हवाले से है।
छात्रों के शुरू हुए इस पोस्टर वार से बीएचयू प्रशासन के अंदर खाने में काफी हड़कंप मचा हुआ है।
एक तरफ जहां आज प्रो. फ़िरोज़ खान का आज कला संकाय में इंटरव्यू है।
तो वहीं उनके बैन की और गैर हिंदुओं प्रवेश पोस्टर चर्चा के विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: आयुर्वेद संकाय में हो सकती है फिरोज खान की नियुक्ति, दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे
यह भी पढ़ें: फिरोज खान नियुक्ति विवाद में छात्रों को मिला संत समाज का समर्थन