Varanasi: बीएचयू के छात्रों का आंदोलन लाया रंग, तीन दुष्कर्मी गिरफ्तार
परिसर में छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म का चर्चित मामला
varanasi: बीएचयू आईआईटी की छात्रा से परिसर में सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने लम्बे समय तक इस घटना को लेकर आंदोलन किया था जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही थी. पुलिस के लिए इस घटना का खुलासा करना किसी चुनौती से कम नहीं था.
पुलिस के अनुसार घटना को सुंदरपुर स्थित बृज इन्क्लेव कालोनी के कुणाल पांडेय, बजरडीहा जिउधीपुर के अभिषेक चौहान उर्फ आनंद और सक्षम पटेल ने अंजाम दिया था. पुलिस घटना के खुलासे को लेकर काफी परेशान रही. आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस को करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े. सर्विलांस के जरिए वह आरोपितों तक पहुंच सकी. एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र और टीम ने इसमें अहम भूमिका निभाई.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि एक नवम्बर की देर रात बीएचयू परिसर स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास दोस्त के साथ टहलने निकली छात्रा के साथ असलहे की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. बदमाशों ने विरोध करने पर छात्रा के दोस्त की पिटाई भी की थी. दुष्कर्मियों ने छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. दूसरे दिन जब छात्रा ने साथियों को घटना की जानकारी दी तो छात्र उग्र होकर आंदोलन होने लगे. बीएचयू के छात्र-छात्राओं समेत राजनीतिक दलों ने भी विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
नए साल का तोहफा, यूपी के मुख्य सचिव कार्यकाल बढ़ा
छात्रा का दर्ज किया गया बयान
छात्रा का पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने धारा 376 और 509 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. पकड़े गये तीनों आरोपित मनबढ़ हैं. इससे पहले भी ये आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे.