चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के दलित बस्ती निवासी 24 वर्षीय बाइक सवार अंकित को सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. इस युवक की मौके पर मौत हो गई. अंकित के चचेरे बड़े भाई की एक दिन बाद भी शादी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. सगे-सम्बंधी और रिश्तेदार घर पहुंच गये थे. खुशी के इस माहौल में अंकित के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम पसर गया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: ISIS के 4 आंतकियों को गुजरात ATS ने अमहदाबाद एयरपोर्ट से दबोचा
बेलवा बाबा मंडी से सब्जी लेने के लिए निकला था छात्र
जानकारी के अनुसार चंदापुर दलित बस्ती के सुभाष के बेटे अंकित राम अपने चचेरे भाई उपेंद्र की शादी की तैयारियों में जुटा था. सोमवार की सुबह वह बेलवा बाबा मंडी से बाइक से सब्जी लेने के लिए निकला था. मंडी से वापस लौटते समय चंदापुर आयर लिंक रोड पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे अंकित राम ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक बाइक सवार युवक के पेट और सीने पर पहिया चढ़ाते हुए भाग निकला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मां हुई बेहोश, पिता की हालत बदहवासों जैसी
मौके पर मौजूद लोग आनन- फानन में उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्षेत्रीय लोगों और परिजनों ने मौके पर हंगामा भी किया. पुलिस ने किसी तरह समझा कर उन्हें शांत कराया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. उधर, बेटे के मौत की खबर मिलते ही अंकित की मां बेहोश हो गई और पिता की हालत बदहवासों जैसी थी. परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे. अंकित राम बीए अंतिम वर्ष का छात्र था. इसके साथ ही वह फोटोग्राफी का भी काम करता था. अंकित के बड़े भाई उपेंद्र की शादी 21 मई तय थी. घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था. बरात जाने की तैयारी में लोग लगे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली चोलापुर क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठे से जा रही थी. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली मालिक का पता लगा लिया है.