लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। कई ऐसे भी मजदूर हैं, जो लोगों की नजरों से छिपकर घरों की ओर जा रहे हैं। इस बीच बनारस के जंसा इलाके में जब ग्रामीणों ने ऐसे ही तीन मजदूरों को पकड़ा तो हंगामा मच गया। गांव के ही युवक ने जब इस बात की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष वो भड़क उठे। मजदूरों की जांच करवाने के बजाय सूचना देने वाले युवक को ही वर्दी का गुरुर दिखाने लगे।
शिकायतकर्ता पर ही लाद दिया केस-
पट्टी गांव के रहने वाले अनूप सिंह और जंसा थानाध्यक्ष रामाशीष के बीच का ऑडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना से बौखलाए थानेदार ने शिकायतकर्ता अनूप सिंह के खिलाफ कपसेठी निवासी ईश्वर पटेल की तहरीर पर गाली-गलौज और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है। अनूप के परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष बदला लेने के लिए झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं।
एसडीएम कर रहे हैं मामले की जांच-
दूसरी ओर ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने खबर का संज्ञान लिया है। उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल के लिए एसडीएम राजातालाब विक्रमादित्य सिंह को जांच सौंपी है। हालांकि इस घटना के बाद थानेदार का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिकायतकर्ता के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। यकीनन जब पुलिसवालों को कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर कहा जा रहा है, उस वक्त एक पुलिसवाले की ऐसी हरकत हैरान करती है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन 4.7 करोड़ रुपये की शराब गटक गए बनारसी
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दुकानें खुलते ही ‘OUT OF STOCK’ हुईं शराब !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]