काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई गाइडलाइन
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश विदेश से वाराणसी (varanasi) आने वाले पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. प्रशासन ने कहा है कि जिले में आने वाले या फिर आने का प्लान बना रहे लोगों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी (varanasi) ना आये। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में 14 अप्रैल से निगेटिव रिपोर्ट के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अगर प्रदेश के बाहर से आ रहे हैं तो अपनी निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आएं. बिना रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
वाराणसी में आने वालों से प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि, ‘यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी सूचित किया जाता है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दिनांक 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है, इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी।’
सीएम योगी हुए कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि, प्रदेश में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. यूपी में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 20,510 नए मामले आए और 4517 लोग डिस्चार्ज हुए. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हाईकोर्ट ने खुद लिया मामले का संज्ञान
प्रदेश की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रयागराज हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है. हाईकोर्ट ने कहा है कि, जब जिंदगी बचेगी तो अर्थव्यवस्था मजबूत हो जाएगी.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)