गुजरात में वाघेला ने ‘खोला मोर्चा’
गुजरात कांग्रेस के पूर्व सशक्त नेता शंकर सिंह वाघेला ने घोषणा की है कि वह एक नए राजनीतिक मोर्चे का गठन करेंगे। ‘जनविकल्प’ नाम का यह मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगा। वाघेला ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में हाईकमान संस्कृति से जनता व कार्यकर्ता की अवहेलना हो रही है। वाघेला ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस में फिक्सिंग का भी आरोप लगाया।
read more : मिस्र : मृत पत्नी पर ‘विवादित बयान’ देने पर इमाम पर प्रतिबंध
सामाजिक संस्थाओं को एक मंच देने का माध्यम है
वाघेला ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वे सरकार से परेशान तथा राजनीतिक दलों से पीड़ित जनता व कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जनविकल्प के साथ हैं। जनविकल्प कोई राजनीतिक दल नहीं, विविध पार्टी, संगठन व सामाजिक संस्थाओं को एक मंच देने का माध्यम है।
read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये
राजनीति में भी फिक्सिंग होती है
वाघेला बताते हैं कि वर्ष 1977 में गुजरात में जशभाई पटेल ने इसी तरह का प्रयोग किया था जिसमें शामिल विविध दल, संगठनों ने विविध चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। वाघेला ने कहा कि जीएसटी व नोटबंदी से व्यापारी परेशान हैं। बेरोजगारी से 40 लाख युवा त्रस्त हैं तथा सरकार महिला व युवाओं को फिक्स वेतन पर नौकरी देकर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी फिक्सिंग होती है।
read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग
गुजरात राज्यसभा चुनाव इसका ताजा उदाहरण है जिसमें भाजपा व कांग्रेस ने आपस में मिलकर चुनाव को फिक्स कर दिया था।
प्रचार-प्रसार पर सवाल उठाते हुए कहा-युवा बेकार हैं
वाघेला इस चुनाव में अपने समधी व भाजपा प्रत्याशी बलवंतसिंह राजपूत की हार से भी नाराज हैं। अपने पुत्र विधायक महेंद्र सिंह वाघेला के जनविकल्प में शामिल होने का फैसला वाघेला ने खुद महेंद्र पर ही छोड़ दिया। उनका कहना है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 13 विधायकों के बारे में पार्टी को पहले ही अवगत करा दिया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने इसकी परवाह नहीं की। उन्होंने भाजपा सरकार के करोड़ों के प्रचार-प्रसार पर सवाल उठाते हुए कहा-युवा बेकार हैं।
read more : मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…
लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस पैसे का उपयोग इन लोगों की भलाई पर खर्च किया जाता तो अच्छा होता। जनविकल्प के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर व दलित नेता जिगनेश मेवाणी से उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया है।
ताकि जनता की समस्याओं को उठाया जा सकें
सोशल मीडिया सलाहकार पार्थेश पटेल व कोमल मेहता जनविकल्प के बैनर तले जनता से राजनीतिक फीडबैक ले रहे हैं ताकि जनता की समस्याओं को उठाया जा सकें। फेसबुक व वाट्सएप आदि माध्यमों से ही एक सर्वे भी कराया गया जिसमें कहा गया है कि जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों से परेशान है तथा विकल्प चाहती है। वाघेला खुद चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन जनविकल्प के बैनर तले एनसीपी, आम आदमी पार्टी, विविध संगठनों को शामिल करने को तैयार हैं।जनविकल्प से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा।पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय राज्यमंत्रीशंकर सिंह वाघेलानया मोर्चा भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)