उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है। वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह का कार्यकाल 31 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है।
यूपीएससी से होगा डीजीपी का सेलेक्शन-
बतौर डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल ढाई साल का था जो जनवरी में पूरा हो जाएगा।
इस बार यूपी के नए डीजीपी का सेलेक्शन यूपीएससी के द्वारा किया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश सरकार को 3 महीने पहले 3-5 आईपीएस अधिकारियों का पैनल अयोग को भेजना होगा।
राज्य के नए डीजीपी के लिए हितेश अवस्थी, जेएल त्रिपाठी, सुजानवीर सिंह समेत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात कुछ अफसरों के नाम को लेकर चर्चा है।
अपराध के खिलाफ सख्त ओपी सिंह-
यूपी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के बाद ओपी सिंह ने राज्य में अपराध को कम करने के लिए कई कदम उठाए।
उनके ही निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कई तरह के ऑपरेशन चलाए गए है।
डीजीपी सिंह के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ जो उनकी बड़ी सफलता है।
यह भी पढ़ें: सराहनीय पहल : मिट्टी के दीयों से रोशन होंगे यूपी पुलिस के थाने
यह भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली