कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम योगी सख्त, लॉकडाउन बढ़ाया
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में अब छह मई यानी गुरुवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम सख्त, लगाया 14 दिनों को लॉकडाउन
उत्तरप्रदेश कोरोना के बीते 24 घंटों की आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 30983 पॉजिटिव मामले सामने आए। तो वहीं उपचार के बाद कुल 36650 डिस्चार्ज भी हुए। अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो बीते 24 घंटे में 3342 मामले आये सामने आए तो वहीं इलाज के बाद 5417 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। अगर देश की बात करें तो बीते 24 घण्टे में 3 लाख 69 हज़ार 648 केस पॉजिटिव मिले, 3300 कोरोना संक्रमितों की मौत हो हुई और 295154 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हुए।!
गौरतलब है कि कल रविवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने 14 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में 5 मई से लेकर 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा। लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। तो वहीं हरियाणा में सात दिन का पूर्ण लाकडाउन लागू किया है, और पंजाब ने 15 दिन के मिनी लाकडाउन की घोषणा की है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]