यूपी के वकीलों की बड़ी हड़ताल, नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
उत्तर प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख वकील आज हड़ताल पर है। हड़ताल के दौरान प्रदेश भर के वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल के दौरान वकील अपनी कई मांगें भी रखने वाले हैं।
इस हड़ताल के तहसील से लेकर हाईकोर्ट तक के वकील शामिल है। वकीलों की हत्याओं का विरोध इस हड़ताल के माध्यम से किया जाएगा। इन मांगों में वकीलों की सुरक्षा के साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग भी शामिल हैं।
पर्याप्त बजट न मिलने को लेकर भी वकीलों में नाराजगी है। बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल 40 करोड़ के बजट का प्रावधान है। इसी तरह की मांगों को लेकर वकील कलम बंद हड़ताल करेंगे और न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
बार काउंसिल अध्यक्ष ने बताया कि बार-बार समय मांगने के बाद भी सीएम योगी से मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं दो साल से अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति का बजट नहीं मिला है। वकीलों की हड़ताल को देखते हुए प्रदेश भर की कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: वंदे मातरम को राष्ट्रगान के बराबर का दर्जा नहीं
यह भी पढ़ें: मुसलमानों को हथियारों की ट्रेनिंग पर मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ तहरीर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)