बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप

0

उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

उत्तर प्रदेश में वर्षा में कोई कमी नहीं आई है और राज्य के अधिकांश भागों में पिछले कुछ दिनों से भारी से मध्यम वर्षा हो रही है।

बिहार में बाढ़ जैसे हालात-

मूसलाधार बारिश से बिहार के पटना, भागलपुर, नवगछिया, कहलगांव, खगड़िया, कटिहार और मुंगेर जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा हैं। जिसमें खास तौर पर गंगा, बागमती, गंडक, कमला बालन नदियां हैं।

नदियों में तेजी से बढ़ते जलस्तर की वजह से यातायात, और रेलवे परिचालन प्रभावित हुआ है। पटना, भोजपुर, खगरिया, और भागलपुर जिलों के निचले इलाकों तक पानी भर गया है।

19 जिलों में भारी बारिश-

इस बीच मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने राज्य के आपदा प्रबन्धन के साथ बैठक की और बाढ़ के हालत की जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रहने का कहा है।

साथ ही मौसम विभाग ने गोपालगंज, पुर्णिया, कटिहार, बक्सर सहित 19 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावानी जारी की है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का अपडेट: मौसम में जारी रहेगा बदलाव, जाने कब से जारी हो जाएगी ठंड ?

यह भी पढ़ें: इस बार जल्द आएगी ठंड, जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More