डायल किया 100 नंबर तो नहीं आएगी पुलिस, मिलाना होगा ये नंबर

पुलिस की मदद और इमरजेंसी सेवा के लिए अब तक 100 डायल किया जाता था लेकिन अब यह नंबर मान्य नहीं है। अब पुलिस की सेवा पाने के लिए 112 नंबर डायल करना होगा।

26 अक्टूबर के बाद से इमरजेंसी सेवाओं के लिए 112 नंबर मिलाना पड़ेगा।

इसके लिए सभी थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। ​अब 100 नंबर कुछ दिनों तक ही चलेगा।

112 नंबर बना इमरजेंसी नंबर-

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भारत के ही कई राज्यों में आपातकालीन हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर मिलाया जाता है।

इस एप को अब यूपी में भी लांच किया जाएगा।

112 नंबर मिलाने पर पुलिस के सा​थ-साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ, जीवन रक्षक एजेंसी भी आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।

26 अक्टूबर को होगी लॉन्चिंग-

26 अक्टूबर को 112 नंबर का ऐप लांच किया जाएगा।

इसके साथ ही विमेन पॉवर लाइन 1090, सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।

इससे फोन मिलाने वाले की एकदम सही लोकेशन पुलिस को मिल सकेगी।

112 इमरजेंसी नंबर भारत के अलावा तकरीबन 80 देशों में है।

यह भी पढ़ें: पुलिस का मानवीय चेहरा : भटके 90 साल के बुजुर्ग को सकुशल पहुंचाया घर

यह भी पढ़ें: दो कर्जदार किसानों ने की आत्महत्या

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)