शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, दो दिनों तक सभी स्कूल बंद
समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण शीतलहर को देखते हुए राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को आज और कल के लिए बंद करने का फैसला किया है। राज्य में कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ा है।
सभी स्कूलों में आज और कल होने वाली बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरा प्रदेश शीतलहर की गिरफ्त में है। पिछले दो दिनों से लगातार अधिकतम तापमान अधिकांश जगहों पर बारह डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, बांदा, उरई, खीरी और हमीरपुर जैसे कई स्थानों पर दिन के तापमान में 11 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के वक्त घना कोहरा पड़ने के साथ ही पूर्वी इलाके में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ सहित यूपी के तमाम इलाकों में बारिश से ठंड में भारी इजाफा
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चौक की इस दुकान में ठंडई की चुस्की लेते थे अटल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)