देवी मंदिरों में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधाएं मिलेंगी।
read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग
हर संभव सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है
मुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। नवरात्रि तथा दुर्गापूजा के अवसर पर विभिन्न वर्गो की सहभागिता से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है। नवरात्रि पर प्रदेश में स्थित सभी शक्तिपीठों एवं देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।
प्रशासन को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नवरात्रि में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन, परिवहन, बिजली, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय प्रशासन को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मरों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिन शक्तिपीठों में नदी एवं सरोवर हैं, वहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोरों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही सभी शक्तिपीठों पर 24 घंटे बिजली देने के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मरों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
आवश्यक चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की जाए
मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी सहूलियत दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला एवं अन्य चिकित्सालयों को श्रद्धालुओं की चिकित्सा सुविधा के लिए तैयार रखा जाए। साथ ही शक्तिपीठों/प्रमुख देवी मंदिरों के पास आवश्यक चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की जाए।
खाद्य पदार्थ की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए
ऊर्जा मंत्री ने बताया, “सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों तथा अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठों एवं देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए वहां पर पर्याप्त स्वच्छता एवं साफ-सफाई की निरंतर व्यवस्था की जाए। जिला प्रशासन द्वारा देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों के आसपास बिकने वाले खाद्य पदार्थो को मिलावट रहित रखने एवं प्रदूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए।
देवी मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में यात्रियों
उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठों एवं देवी मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में यात्रियों की दैनिक क्रिया के लिए पर्याप्त जन सुविधाओं की व्यवस्था और सचल शौचालय की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए चूना आदि के छिड़काव की मुकम्मल व्यवस्था और मंदिरों के आसपास पेयजल एवं टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)