बंदर ने हवा में उड़ाए 57 हजार रुपए, लूटने लगे लोग
बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आसमान से नोटों की बारिश होने लगी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल एक बंदर पेड़ पर चढ़कर नोट उड़ा रहा था। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बंदरों का आतंक है।
मुकदमे के सिलसिले में आए एक व्यक्ति के हाथ से बंदर नोट से भरा थैला लेकर भाग खड़ा हुआ। बंदर के भागने के साथ ही व्यक्ति ने शोर मचा दिया।
हवा में उड़ते नोट-
पहले तो बंदर पेड़ पर चढ़कर शांति से बैठ गया पर देखते ही देखते उसने थैले को फाड़ना शुरू कर दिया। थैले में रखे नोट एक-एक कर हवा में उड़ाना शुरू कर दिए।
आसमान से नोटों की बारिश होती देख मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों ने बंदर को खाने के लिए कई वस्तुएं दीं पर उसने थैला नहीं छोड़ा।
लोग ने लूटे नोट-
वहीं व्यक्ति ने अपने रुपयों को एकत्र करना शुरू कर दिया। उसकी मदद में कुछ और लोग भी शामिल हो गए और गिरने वाले नोटों को एकत्र करने लगे।
बाद में व्यक्ति ने बताया थैले में 65 हजार रुपये थे। जो वह काम से कचहरी में लाया था। कुछ नोट हवा में इधर उधर उड़ गए कुछ लोगों के हाथ लगे तो वापस नहीं किए।
कुल मिलाकर 57 हजार रुपये ही हाथ लग सके। आठ हजार रुपये इधर उधर गिरने से लोग ले गए।
https://youtu.be/dGWStZui_Xc
यह भी पढ़ें: ‘चाचा’ नीतीश कुमार की टिप्पणी पर भड़के तेजस्वी यादव, दे दिया यह बड़ा चैलेंज!
यह भी पढ़ें: लखनऊ : बाड़े से निकला 10 फीट का अजगर, जू में मचा हड़कंप