यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादला, जानिए-किसको कहां भेजा गया
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर से आधी रात को ही पांच IPS अफसरों के तबादले कर दिए। तबादले की इस कड़ी में उत्तर प्रदेश शासन ने इन पांचों अफसरों को नई तैनाती दी है।
पदोन्नति के बाद अलीगढ़ में एसएसपी रहे आकाश कुलहरि को पीएसी मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है। उनके स्थान पर मुनिराज को कमांडेंट मुरादाबाद से एसएसपी अलीगढ़ बनाए गए।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शलभ माथुर को डीआईजी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है और उनकी जगह आईपीएस गौरव ग्रोवर को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है।
2013 बैच के आईपीएस गौरव ग्रोवर एसएसपी मथुरा बनाए गए हैं। पीएसी वाराणसी में कमांडेंट विपिन कुमार मिश्रा को बहराइच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जनवरी में 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले-
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में योगी की सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे।
इनमें 18 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ-साथ अपने पद पर बरकरार रखा था जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब बस्ती का नाम बदलने की तैयारी
यह भी पढ़ें: यूपी की दलित पॉलिटिक्स में अब प्रियंका गांधी की एंट्री
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)