Trump के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम, मंदी की आहट…

US Stock अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार से दुनियाभर में हाहाकार मच गया है. ट्रंप के टैरिफ से खुद अमेरिकी बाजार को तगड़ा झटका लगा है जिसके बाद अमेरिका में मंदी की आशंका गहरा गई है. 2 अप्रैल के टैरिफ फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम हो गए.

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार का कोरोना काल वाला हाल हो गया. देखते ही देखते 2.4 ट्रिलियन डॉलर यानी 20,47,36,56,00,00,000 रुपए स्वाहा हो गए.

Trump के टैरिफ का बुरा असर, अमेरिकी शेयर बाजार में एक दिन में अब तक की सबसे  बड़ी गिरावट

अमेरिकी बाजार में 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट…

बता दें कि ट्रंप के टैरिफ से साल 2020 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है.वहीं, डॉलर में भी गिरावट आई है. बता दें कि जब 2020 में जब कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी, तब भी वित्तीय बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

Trump Tariff Impact: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में हड़कंप, एशियाई बाजार  धराशायी... जापान का सबसे बुरा हाल - Stock Market Crash of Asias after  Donald trump reciprocal tariff announcement ...

दुनिया में मचा हड़कंप…

दरअसल, आयात किए गए सामानों पर लगाए गए 10% के नए टैरिफ और दर्जनों देशों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ से व्यापारी घबरा गए हैं. ट्रंप का कहना है कि इन देशों में व्यापार बाधाएं हैं. निवेशकों को डर है कि व्यापार को लेकर पूरी तरह से छिड़ा विवाद दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट का कारण बन सकता है और महंगाई को बढ़ा सकता है. अमेरिका ने ऐसे समय में नए टैरिफ लगाए हैं, जब दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के बाद आई महंगाई से उभरी भी नहीं है और भू-राजनीतिक तनाव का सामना कर रही .

अमेरिका में मंदी की आशंका…

बता दें कि जानकारों का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में बुरा असर पड़ेगा जिसके चलते लोग बिकवाली पर ध्यान केंद्रित करेंगें. इतना ही नहीं लोग अपना पैसा बचाने में लग जाएंगे. टैरिफ के एलान के बाद निवेशकों को मंदी का डर सताने लगा है जिससे लोग चिंतित हो रहे है.