ईरान मौत, विनाश और अराजकता फैला रहा है’ : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के शासन को ‘कट्टरपंथी’ बताते हुए उसकी निंदा की है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है।
also read : politics : अखिलेश के कामों का श्रेय ले रहें है योगी : नरेश उत्तम
सहयोगियों से सलाह लेंगे कि इसमें क्या बदलाव किया जाए
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह इस समझौते को परामर्श के लिए कांग्रेस के पास भेज रहे हैं और अपने सहयोगियों से सलाह लेंगे कि इसमें क्या बदलाव किया जाए।
also read : Diwali spcial : डाबर ने पेश किए रियल फ्रूट जूस के 13 गिफ्ट pack
ईरान ने “कई बार समझौते का उल्लंघन किया
उन्होंने ईरान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार के रास्ते पर नहीं चलने देंगे। अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि ईरान 2015 में हुए परमाणु समझौते का पूरी तरह पालन कर रहा है।ट्रंप ने हालांकि कहा कि समझौता बेहद लचीला है और ईरान ने “कई बार समझौते का उल्लंघन किया।”
also read : Tennis : नडाल, फेडरर शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में
ईरान मौत, विनाश और अराजकता फैला रहा है
उन्होंने कहा कि ईरान ने समझौते का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों को पूर्ण निरीक्षण नहीं करने दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ईरान मौत, विनाश और अराजकता फैला रहा है।”
also read : दिग्गज कलाकारों के साथ खुद को ‘जज’ करना मुश्किल : देव
नई रणनीति से यह समस्या दूर होगी
ट्रंप ने कहा कि ईरान परमाणु करार का सही प्रकार से पालन नहीं कर रहा, लेकिन फिर भी वह इसके तहत लाभ उठा रहा है।उन्होंने कहा कि परमाणु करार को लेकर उनकी नई रणनीति से यह समस्या दूर होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका किसी भी समय इस समझौते से अलग होने का अधिकार रखता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)