राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का शाही स्वागत, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलेनिया के साथ राजघाट गए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया की राष्ट्रपति भवन में अगवानी की। राष्ट्रपति भवन में शाही सम्मान लेने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलेनिया के साथ राजघाट गए और वहां बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए.
राष्ट्रपति ट्रंप को दिया गया ‘गार्ड आफ ऑनर’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड परिवार के साथ आज दिल्ली हैं। भारत के खास मेहमान होने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की जबरदस्त मेहमान नवाजी की जा रही है।
वार्ता के बाद बोले PM मोदी- रणनीतिक साझेदारी पर बनी सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. मंगलवार सुबह डोनाल्ड का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, उन्होंने राजघाट पहुंच श्रद्धांजलि भी दी.
डोनाल्ड के दौरे का दूसरा दिन आजपीएम नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्तादोनों देशों के बीच हो सकते हैं कई समझौते.राजघाट पर महात्मा गांधी को ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि.
धमाकेदार स्वागत के बाद अब कूटनीति की बारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और उनके परिवार के गुजरात के अहमदाबाद में धमाकेदार स्वागत के बाद अब कूटनीति की बारी है. अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आज अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत हुआ, यहां पर डोनाल्ड को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.
साझा बयान जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं अमेरिका की ओर से डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे.
मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के स्कूल में बच्चों को संबोधित किया
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के स्कूल में बच्चों को संबोधित किया और उनके स्वागत के लिए धन्यवाद किया. मेलानिया ने कहा कि बच्चों को इस तरह खुशी का संदेश देना काफी शानदार है, मैंने आज रीडिंग क्लास रूम का भी दौरा किया जहां पर बच्चों को क्या पढ़ाया जाता है इसे जानकर खुशी मिली.
दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों ने मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया और उनके सामने परफॉर्म किया.
अमेरिका में बच्चों को शोषण से बचाती हूं
मेलानिया ने कहा, ‘मैं अमेरिका में बच्चों को शोषण से बचाती हूं. अमेरिका में छोटे बच्चों के लिए काम करती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चों को परेशानी से बचने के तरीके बताती हूं. हैप्पीनेस शब्द सभी को प्रेरणा देने वाला है.’
डोनाल्ड की पत्नी मेलानिया ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया. यहां उन्होंने हैप्पीनेस क्लास के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि मेरे शानदार स्वागत के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया.
यह भी पढ़ें: वीडियो : एयर इंडिया फ्लाइट की खिड़की टूटी, यात्री घायल
यह भी पढ़ें: वंदे भारत : सिंगापुर के लिए पहली उड़ान भरेगी एयर इंडिया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]