भारत को मिलेंगे 6 अमेरिकी जंगी अपाचे हेलीकॉप्टर

0

अमेरिकी सरकार ने भारतीय सेना को 93 करोड़ डॉलर (करीब 6,285 करोड़ रुपये) में 6 एएच-64ई अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर बेचने की डील को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी जानकारी दी।

सबसे घातक अटैक हेलिकॉप्टर माना जाता है

इस समझौते को यूएस कांग्रेस पास कर चुकी है और अगर कोई अमेरिकी सांसद इस करार पर आपत्ति नहीं उठाता है तो इसे मंजूरी के लिए जल्द ही आगे भेज दिया जाएगा। बता दें कि अपाचे को दुनिया का सबसे घातक अटैक हेलिकॉप्टर माना जाता है।

Also Read :  बंगले में तोड़फोड़ मामले में अखिलेश पर अमर सिंह ने कसा ये तंज

अमेरिकी कंपनी बोइंग और उसके भारतीय साझेदार टाटा ने भारत में अपाचे के ढांचे को बनाना शुरू भी कर दिया है, लेकिन समझौते को मंजूरी के बाद अमेरिकी निर्माता भारत को सीधे हेलिकॉप्टर बिक्री कर सकेंगे। इस डील में मुख्य कॉन्ट्रैक्टरों में लॉकहीड मार्टिन, जनरल इलेक्ट्रिक और रेथिऑन शामिल हैं।

वह इसे देश में डिवेलप कर रहा है

रूस के साथ मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट डिवेलप करने की 9 अरब डॉलर की डील टूट गई है। इसका कारण डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) का यह दावा करना है कि उसके पास इस प्रॉजेक्ट के लिए जरूरी सभी टेक्नॉलजी मौजूद है, वह इसे देश में डिवेलप कर रहा है। हालांकि डील टूटने से रूस को दी गई 2000 करोड़ रुपये की शुरुआती रकम भी डूब गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More