सीरिया मसले पर अमेरिकी, रूसी सैन्य अधिकारियों की वार्ता
अमेरिका और रूसी सैन्य अधिकारियों ने इस सप्ताह मध्य पूर्व में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में आपसी टकराव को कम करने को लेकर एक-दूसरे से मुलाकात की।
also read : लोगो में पुरुष क्रिकेट टीम का जुनून अधिक है : हरमनप्रीत
जो आईएस की हार से ध्यान खींचेगा
मीडिया के मुताबिक, बगदाद स्थित अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के प्रवक्ता रायन डिलन ने पेंटागन में गुरुवार को बताया “चर्चा के दौरान संचालित ग्राफिक्स और स्थानों की जानकारी साझा करने पर जोर दिया गया, जिससे अचानक हमले करने को लेकर या अन्य संभावित टकरावों को रोका जा सके, जो आईएस की हार से ध्यान खींचेगा।”
also read : भारत ‘जमीन का टुकड़ा’ नहीं है : राहुल
सीरियाई सरकार के सैनिकों के साथ करीबी रूप से काम कर रहे
डिलन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया कि यह बैठक कब और कहां हुई लेकिन कहा कि जानकारी साझा करने की बात डेर अल-जोर में हो रहे युद्ध पर केंद्रित थी, जहां अमेरिका के समर्थन वाले विद्रोही समूह रूस समर्थित सीरियाई सरकार के सैनिकों के साथ करीबी रूप से काम कर रहे थे।
also read : टाइप-2 डायबिटीज ‘बुजुर्गो की हड्डियों’ को करता है कमजोर
आपसी टकराव से बचने के लिए 2015 से आपसी वार्ता
डिलन ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका और रूसी सेना के बीच आगामी बैठक उसी जगह पर हो सकती है। सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमलों के दौरान हवाई दुर्घटनाओं से बचने के लिए अमेरिका और रूस आपसी टकराव से बचने के लिए 2015 से आपसी वार्ता कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)