उर्वशी रौतेला की सलाह, इस तरह करें लॉकडाउन का पालन

urvashi

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सभी नागरिकों से अनुरोध कर कहा है कि वे कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर बढ़ाए गए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहायता करें।

https://www.instagram.com/p/CAcQSfJgwmv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

लॉकडाउन 5.0 का खाका शनिवार शाम को तैयार किया गया था। उर्वशी ने कहा कि वह खुद भी घर पर ही समय बिता रही हैं और लगातार बाहर जाने या लोगों से मिलने से बच रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CAUpEEZgm-J/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

उर्वशी ने कहा, “मैं परिवार के साथ समय बिता रही हूं। मैं घर का काम करने के साथ ही किताबें पढ़ रही हूं। मैं वास्तव में अपने समय का आनंद ले रही हूं। मैं घर पर हूं, बाहर कदम नहीं रख रही हूं और किसी से भी नहीं मिल रही हूं।”

https://www.instagram.com/p/CAMtMacgxij/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पूर्व ब्यूटी क्वीन ने आग्रह कर कहा, “मैं सभी से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें। हम बाहर न जाएं और घर पर ही रहें, यही एकमात्र तरीका है जिससे हम इस महामारी से लड़ सकते हैं।”

https://www.instagram.com/p/CACm0FzgjFx/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

जल्द रिलीज़ होगी उर्वशी की फिल्म-

https://www.instagram.com/p/B_9bbEvA_I7/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस बीच, उर्वशी की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है।

https://www.instagram.com/p/B_6smZ2Ald9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, “यह एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की (उर्वशी रौतेला) की कहानी है, जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है। वह सोचती है कि आज की दुनिया में यह सबसे आसान काम होना चाहिए।”

https://www.instagram.com/p/B_uB0koAb2v/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, उसकी सारी कोशिशें व्यर्थ हो जाती हैं। एक भविष्यवक्ता कहता है कि यह उसके जीवन में कभी नहीं होगा। उसके बाद क्या होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है।”

https://www.instagram.com/p/B_hCB8IgNJO/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

‘वर्जिन भानुप्रिया’ में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला ने भी काम किया हैं।

https://www.instagram.com/p/B_eI0ong9nC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने आया उर्वशी रौतेला का जबरदस्त गाना

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की बिकनी में तस्वीर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)