संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा शुक्रवार शाम सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें केवल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं।
आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुभम कुमार ने टॉप किया है जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस परीक्षा में अनिल बसाक ने 45वां स्थान पाया है। अनिल बसाक के यहां तक पहुंचने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। अनिल बसाक का चयन यूपीएससी में तो हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है।
आसान नहीं थी इस सफलता की राह-
किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी के रहने वाले अनिल बसाक को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। पहले प्रयास में उन्हें प्री में भी सफलता नहीं मिली थी जबकि दूसरे प्रयास में उन्हें 616वीं रैंक मिली थी।
इसके बाद भी उन्होंने मेहनत करना बंद नहीं किया। वह तीसरी बार सिविल सेवा परीक्षा में बैठे और 45वीं रैंक लाए। बता दें कि अनिल बसाक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पिता बिनोद बसाक कपड़े की फेरी लगा कर गांव-गांव बेचते थे।
नहीं ली किसी संस्थान से कोचिंग-
अनिल बसाक तीन भाई हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने पर उन्होंने किसी संस्थान से कोचिंग नहीं ली। अनिल का चयन वर्ष 2014 में आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग के लिए हुआ था और उसके कुछ समय बाद से ही वजह यूपीएसएसी की तैयारी में लग गए थे।
यह भी पढ़ें: UPSC : पिता ने तैयारी कराने के लिए बेच दिया था घर, बेटे ने IAS बन किया नाम रोशन
यह भी पढ़ें: UPSC टॉपर टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी, 2018 में मुस्लिम से शादी कर बटोरी थी सुर्खियां
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)