UPSC टॉपर टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी, 2018 में मुस्लिम से शादी कर बटोरी थी सुर्खियां
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। IAS टॉपर रही टीना डाबी ने तलाक की अर्जी लगाई है।
टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के रहने वाले अतहर ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 में ही दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
टीना और अतहर दोनों ही राजस्थान कैडर के अफसर हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली है।
खूब पसंद की गई थी दोनों की लव-स्टोरी-
UPSC परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली टीना देश की पहली दलित महिला हैं। टीना ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
बात करें अगर उनके पति आमिर अतहर की तो उन्होंने आईआईटी मंडी से बीटेक पूरा किया है। दोनों टॉपरों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब छाई थी।
यह भी पढ़ें: अतहर की हो गई टीना, कश्मीर में रचाई शादी
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने सिविल सेवा के ट्रेनी अफसरों से कहा, ‘दिखास और छपास के रोग से रहें दूर’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)