UPSC 2022 : RCA जामिया से फ्री कोचिंग कर 23 अभ्यर्थी सिविल सेवा में चयनित, जानिए कैसे होता है दाखिला

0

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को वर्ष 2023 के परिणामों की घोषण कर दी है। परिणाम की घोषणा होते ही चारों तरफ हलचल मच गई। क्योंकि यूपीएससी में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली। लड़कियों ने पहले चार स्थानों पर कब्जा कर लिया है। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स करने वाली नोएडा निवासी इशिता किशोर यूपीएससी टॉपर आई है। मगर, यूपीएससी रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली स्थिति केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) की हो रही है। JMI के फ्री आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के 23 अभ्यर्थियों का सिविल सेवा के लिए चयन हो गया है। इनमें भी लड़कियां ही शीर्ष पर हैं। आईए बात करते हैं जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की, जो कई वर्षों से सिविल सेवा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग उपलब्ध करा रहा है।

RCA के 23 अभ्यर्थियों का चयन

मंगलवार को जब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित सिविल सेवा मुख्य 2022 के परिणाम घोषित किए गए तो हर किसी के जुबान पर एक ही नाम गूंजता रहा- जामिया मिल्लिया इस्लामिया। क्योंकि JMI विश्वविद्यालय के अंतर्गत आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) से फ्री कोचिंग करने वाले 23 अभ्यर्थियों को सिविल सेवा के लिए चयनित किया गया है। बता दें, वर्ष 2022 की सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को तीन चरणों में आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इनमें RCA के चुने गए 23 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS मिलने की उम्मीद है और बाकी के उम्मीदवारों को पसंद के अनुसार IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, IRTS और ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावनाएं है।

सिविल सेवा के लिए RCA बेहतर विकल्प

इसमें कोई संशय नही है कि सिविल सेवा की तैयारी के लिए RCA एक बेहरतर विकल्प बनकर उभरा है। इस बार RCA की तरफ से सबसे ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन अजमेरा संकेत कुमार ने किया है। उनको 35वीं रैंक हासिल हुई है। कोचिंग एकेडमी के जिन लोगों का चयन हुआ है, उनमें से 12 लड़कियां हैं। इस उपलब्धि पर जामिया मिलिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि RCA का प्रदर्शन साल दर साल बढ़िया होता जा रहा है। हम आने वाले वर्षों में बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं। बता दें कि पिछले साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर श्रुति शर्मा RCA से ही थीं।

सिविल सेवा के लिए RCA के चयनित अभ्यर्थी

1- अजमेरा संकेत कुमार- 35 रैंक

2- दिव्यांशी सिंगला-   95 रैंक

3- आमिर खान 154 रैंक

4- एसके हबीबुल्लाह 189 रैंक

5- सुवांगी खुंटिया 248 रैंक

6- आकिप खान 268 रैंक

7- रशीदा खातून 354 रैंक

8- अयमान रिजवान 398 रैंक

9- पूजा मीणा 467 रैंक

10- मोहम्मद इरफान 476 रैंक

11- श्रुति 506 रैंक

12- रेपुडी नवीन चक्रवर्ती 550 रैंक

13- सैयद मोहम्मद हुसैन 570 रैंक

14- काजी आयशा इब्राहिम 586 रैंक

15- जसकरन सिंह 595 रैंक

16- अभिषेक दावाच्या 610 रैंक

17- अदिति वर्मा 652 रैंक

18- शुमैला चौधरी 703 रैंक

19- उमेश मीणा 729 रैंक

20- पल्लवी विजयवंशी 730 रैंक

21- तस्कीन खान 736 रैंक

22- मोहम्मद बुरहान जमान 768 रैंक

23- ईरम चौधरी 852 रैंक

 

ये कोई पहली बार नही है, जब RCA से पढ़े अभ्यर्थियों का इतनी संख्या में चयन हुआ है। इससे पहले 2010-11 से 2023 तक RCA से 270 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन सिविल सेवा के लिए हो चुका है।

RCA जामिया क्या है ?

RCA जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा संचालित आवासीय कोचिंग अकादमी है। इसको यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी) के तत्वावधान में स्थापित किया गया था। यहां सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

कैसे करते हैं RCA में आवेदन

जेएमआई की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को जेएमआई की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jmicoe.in. ये भी जान लें कि इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन 20 अप्रैल से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई 2023 है। कैंडिडेट्स अपने फॉर्म 27 से 29 मई 2023 के बीच में एडिट कर सकते हैं।

RCA में फ्री कोचिंग के लिए एंट्रेंस परीक्षा

इस फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। जब वे ये एग्जाम पास करेंगे तभी उन्हें यूपीएससी की फ्री कोचिंग और जेएमआई की रेजिडेंशियल एकेडमी में रहने की मुफ्त जगह मिलेगी। एंट्रेंस एग्जाम 11 जून 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2023 के दिन घोषित किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए देशभर के इन शहरों में दस सेंटर बनेंगे। शहरों को नाम हैं – दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल)।

Also Read : मंदिर में छोटे कपड़ों में महिलाओं की एंट्री बंद : इन राज्यों महिलाएं नहीं पहन सकती जींस, व्यर्थ गया नांगेली का संघर्ष

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More