यूपी में बेरोजगारों के लिये सुनहरा मौका, हर म​हीने 177500 तक मिलेगा वेतन

कोरोना काल में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी दर और कम होती नौकरियों के बीच यूपी के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए 367 वैकेंसी निकाली है।

इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य पद हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता को निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

वेबसाइट: uprvunl.org/uprvunl

पदों का विवरण- 

I. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 35

II. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 14

III. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 04

IV. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 10

V. स्टाफ नर्स- 23

VI. फॉर्मासिस्ट- 18

VII. टेक्नीशियन ग्रेड-II

कुल रिक्तियां- 367

शैक्षणिक योग्यताएं- 

असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम/असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल: न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री

अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी): न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों क साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: भारत में कानून द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त डिग्री और कंप्यूटर पर 20 और 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी और अंग्रजी में टाइपिंग

स्टाफ नर्स: नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यताप्राप्त नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा (यूपी नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत हो)

फार्मासिस्ट: यूपी फार्मा काउंसिल से फार्मासिस्ट में डिप्लोमा (यूपी सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से)

टेक्नीशियन ग्रेड-II: 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/फिटर/इंस्ट्रूमेंट/इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में आईटीआई

आयु सीमा-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदों के अनुसार 18/21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 07 मार्च 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू से होगा।

पदों के अनुसार वेतनमान-

I. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 56100 – 177500/-

II. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 56100 – 177500/-

III. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 56100 – 177500/-

IV. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 36800 – 116500/-

V. स्टाफ नर्स- 36800 – 116500/-

VI. फार्मासिस्ट- 29800 – 94300/-

VII. टेक्नीशियन ग्रेड-II- 27200 – 86100/-

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए अपराधी!

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच ऐमज़ॉन देगा 75 हजार नौकरियां

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Hot this week

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

X ने भारत सरकार पर लगाया IT Act के दुरुपयोग का आरोप, दायर की याचिका

X vs Indian Government: एलन मस्क की स्वामित्व वाली...

प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को...

Topics

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

16 साल बाद खत्म हुआ चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का रिश्ता, लिया तलाक

मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल...

बिगड़ा मौसमः 13 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी…

Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में...

Related Articles

Popular Categories