UPI Rule: आज से बदल गए UPI से जुड़े नियम, जानें क्या-क्या हुए बदलाव ?…

0

UPI New Rule: UPI पेमेंट करने वालों के लिए आज से न केवल साल बदला है बल्कि पेमेंट करने के नियम में भी बदलाव होने वाला है. इसको लेकर RBI ने जानकारी साक्षा कर दी है. UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को और सहूलियत मिल सके इसके देखते हुए RBI ने बदलाव करने का फैसला किया है. RBI ने UPI पेमेंट लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है.

तो आइए जानते हैं UPI से जुड़े नए नियमों के बारे में…

UPI pay की बढ़ी लिमिट…

RBI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए लाई गई यूपीआई सर्विस UPI123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए कल यानी 31 दिसंबर 2024 तक की डेडलाइन दी गई थी. अगर यह डेडलाइन नहीं बढ़ती है, तो नए साल पर यूजर्स UPI123Pay के जरिए एक दिन में 5,000 रुपये की बजाय 10,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे.

RBI के नए नियम के मुताबिक, UPI यूजर्स अब 10,000 रुपये तक भेज सकेंगे. हालांकि, PhonePe, Paytm, GooglePay जैसे स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन लिमिट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ही UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.

ALSO READ : वाराणसी बना देश का पहला डिजिटल ट्विन मैप वाला शहर

UPI Circle …

इस साल लॉन्च हुई UPI Circle सर्विस को नए साल में BHIM के अलावा अन्य UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल BHIM ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को UPI Circle की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स डेलिगेटेड पेमेंट के लिए अपने फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्तों को अपने सर्किल में जोड़ सकते हैं. UPI Circle में जोड़े गए सेकेंडरी यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए प्राइमरी यूजर्स का अप्रूवल हर पेमेंट के लिए जरूरी होगा या फिर प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स के लिए बिना अप्रूवल के UPI पेमेंट के लिए एक लिमिट सेट कर सकेंगे.

ALSO READ : Happy new Year 2025: सदी की सिल्वर जुबली का हुआ भव्य स्वागत…

UPI सर्कल के नियम …

प्राइमरी यूजर 5 सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकता है.
प्रति लेन-देन की सीमा ₹5,000 और प्रति माह की सीमा ₹15,000 होगी.
सेकेंडरी यूजर के लिए पासकोड और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More