UP WEATHER: पहाड़ों पर बर्फबारी,मैदानी इलाकों में ठंड की आफत

जिलों के लिए येलो अलर्ट

0

UP Weather: प्रदेश में जारी भीषण ठंड के बीच बारिश के बाद कल नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के तापमान में रविवार को गिरावट देखने को मिली. शनिवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम था. मौसम विभाग ने आज मौसम साफ़ रहने का अनुमान जताया है जबकि 8 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 9 जनवरी को बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है.

कोल्ड डे रहने की संभावना- मौसम विभाग

मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 70 जिलों में घने कोहरे तथा 14 जिलों में कोल्ड डे रहने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे में आगरा सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा, इटावा, जालौन,झांसी और ललितपुर में घने कोहरे का अनुमान है.

इन जिलों में कोहरा की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर,बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ समेत कई जिलों में शीत दिवस रहेगा. वहीं अबेंडकरनगर,अयोध्या, अमेठी,औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत,गाजीपुर, गोंडा,गोरखपुर,बहराइच,मऊ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर में सामान्य कोहरा रहने का अनुमान है.

Horoscope 7 january 2024 : आज इन राशियों को मिलेगा आदित्य मंगल योग का लाभ

23 जिलों के लिए येलो अलर्ट

पूर्वी उत्तरप्रदेश के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित 23 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे बाद यानी आठ और 9 जनवरी को आंधी तूफान गरज चमक के साथ हल्की से भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. शनिवार को दिन में भी ठंड अपने पूरे बेग में रहा. दिन में दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर

मौसम विभाग ने 11 जनवरी के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान जारी किया है. कोहरा अधिक होने के कारण बहराइच बलरामपुर जिले में विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी बर्फीली हवाएं पहुंच रही हैं. बारिश होने की वजह से भीषण ठंड के साथ तापमान में और गिरावट का अनुमान है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More