UP: बीजेपी सांसद की ‘मटन पार्टी’ में जमकर चले लात-घूंसे, वजह जानकर आप पकड़ लेंगे माथा

0

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के करसड़ा गांव में 14 नवंबर की रात बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित मटन पार्टी में बवाल मच गया. इस पार्टी में करीब 250 लोग शामिल हुए थे, जो सांसद के कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठकर मटन का लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने एक युवक को बोटी की बजाय सिर्फ तरी (ग्रेवी) परोस दी. युवक को यह आपत्तिजनक लगा और उसने इस पर गुस्से में आकर विरोध किया. आरोप है कि युवक ने गाली-गलौज की और जब परोसने वाले ने विरोध किया तो उसने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

जमकर चले लात-घूंसे

बस फिर क्या था, दोनों के बीच तीखी बहस के बाद बात बढ़ गई और देखते ही देखते पार्टी स्थल पर मारपीट शुरू हो गई. बोटी की जगह तरी मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया, जिससे कार्यालय में भगदड़ मच गई. पंगत में बैठे लोग अपनी-अपनी थालियाँ लेकर भाग खड़े हुए. कुछ लोग तो हाथों में बोटी और रोटी लेकर घर लौटते हुए नजर आए.

इस घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और कुछ लोग चोटिल भी हुए. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग वहां से भाग गए. हालांकि, बाद में किसी तरह से मामला शांत किया गया.

यह भी पढ़ें- जमुई में खरताल बजाते हुए पीएम मोदी का वीडियो वायरल, लोग जमकर कर रहे तारीफ

बीजेपी सांसद के कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह विवाद शराब के नशे में हुआ था. उन्होंने कहा कि भोज के कार्यक्रम में कोई बड़ी घटना नहीं हुई, और स्थिति अब सामान्य है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More