यूपी : कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुले, जानें क्या हैं नियम और प्रोटोकॉल
कोविड-19 महामारी के चलते लगे लंबे समय से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल कॉलेज बंद थे।
दूसरी लहर के बाद अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में कमी आई है। स्थिति को देखते हुए अब स्कूल और कॉलेज धीरे-धीरे कर खोले जा रहे है।
उत्तर प्रदेश में भी कक्षा एक से पाचवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ कक्षाएं शुरू हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 की बैठक में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
स्कूलों के लिए गाइडलाइन-
- मास्क और सामाजिक दूरी का करवाया जाएगा पालन
- स्कूलों में दो पालियों में होगी पढ़ाई
- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का भी है विकल्प
- सुबह 8 बजे से खुलेंगे स्कूल
- दो पालियों में चलेगी क्लास
- पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक
- दोनों पालियों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत होगी
- अभिभावक की अनुमति के बाद ही छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे
- माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं लगेंगी
एक सीट पर एक ही बच्चा-
कानपुर के यशोदा नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ने बताया, ‘सभी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभिभावकों का रिस्पॉन्स भी ठीक है।’
वाराणसी के बी.एस.आर.एन. इंटर कॉलेज के एक छात्रा के अभिभावक ने बताया, ‘ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप नहीं है। इससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाए। विद्यालय खुलने से हम बहुत खुश हैं।’
पहले ही खुल चुके हैं 6 से 12वीं तक के क्लास-
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए थे। 24 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जाने के निर्देश दे दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लेक्चरर के 124 पदों पर निकली भर्तियां, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें: यूपी में 16 से होगी स्कूलों में पढ़ाई, 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति समेत ये होंगे नियम