UP: ” BHARAT JODO NYAY YATRA” में आज शामिल होंगी प्रियंका, कांग्रेसियों में जोश

यात्रा में प्रदेश की प्रभारी रही प्रियंका गाँधी भी शामिल हो रही

0

UP: देश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ( congress partyu) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ( rahul gandhi) के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत आज यूपी के मुरादाबाद( muradabad)  से हो रही है. राहुल की इस यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्तों के जोश और उत्साह को दोगुना करने के लिए आज से इस यात्रा में प्रदेश की प्रभारी रही प्रियंका गाँधी भी शामिल हो रही हैं.

यहाँ तक साथ में होंगी शामिल-

आपको बता दें कि प्रियंका गाँधी ( priyanka gandhi)  वाड्रा राहुल गाँधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मुरादाबाद से फतेहपुर सिकरी (fatehpur sikri) तक साथ रहेंगी. इस दौरान प्रियंका गाँधी राहुल के साथ यात्रा में अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए फतेहपुर सीकरी पहुंचेंगी. इससे पहले इनको इस यात्रा में चंदौली में शामिल होना था लेकिन किसी कारण वह यात्रा में शामिल नहीं हो सकी थी.

अखिलेश भी देंगें राहुल का साथ-

आपको बता दें कि गठबंधन की सीटें फाइनल हो जाने के बाद अब अखिलेश यादव यूपी में राहुल की न्याय यात्रा में साथ देंगें. इससे पहले इनको भी अमेठी और रायबरेली में साथ देना था लेकिन गठबंधन की सीटें फाइनल न होने के कारण अखिलेश ने यात्रा से दूरी बना ली थी. गठबंधन के तहत बुधवार को सीट फाइनल होने के बाद समाजवादी पार्टी 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

UP Weather: सूरज की तपिश से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद नाराज-

प्रदेश में SP- congress के बीच में हुई सीट शेयरिंग के चलते अब कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद नाराज हो गए हैं. सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद सीट सपा के खाते में चले जाने से नाराज हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी तकलीफ जाहिर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों को कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं. टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं.” खुर्शीद ने ये साफ किया कि उनका निर्दलीय चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More