यातायात नियम तोड़ने वालों को यूपी पुलिस की ‘दबंग’ चेतावनी
नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन जश्न के माहौल का खराब न हो ऐसे में यूपी पुलिस ने एक अनोखा कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए यूपी पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी लगाएगी। इसकी जानकारी यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है साथ ही ‘दबंग’ अंदाज में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को आगाह करते हुए चेतावनी भी है।
दबंग स्टाइल में लोगों को चेतावनी
हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से! #ZaraSambhalKe #dontdrinkanddrive #UPPolice pic.twitter.com/pK5SWDQk6O
— UP POLICE (@Uppolice) December 31, 2017
फिल्म दबंग के एक डायलॉग के अंदाज में यूपी पुलिस के अकाउंट पर लिखा है, ‘आज हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएंगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे कि एंटर कहां से करें और भागे कहां से!’ दरसअल त्योहार और नये साल के जश्न के माहौल में हर बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा आगाह किए जाने और जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात होने पर भी लोगों पर असर न होने के चलते इस बार यूपी पुलिस ने यह अनूठी कैंपेनिंग की है।
Also Read : भेदभावपूर्ण है मुस्लिम महिलाओं की हज यात्रा की रोक : पीएम मोदी
सुरक्षा के मद्देनजर रहेगी कड़ी चौकसी
यूपी पुलिस इस मौके पर जगह-जगह ट्रैफिक रूट को बदलने के साथ जगह-जगह नाकाबंदी लगाएगी। हालांकि सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस ने जिस अंदाज में अपनी इस मुहिम को प्रमोट किया है वह काफी रोचक है। डोंट ड्रिंक ऐंड ड्राइव की मुहिम के साथ यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘स्वागत नहीं करोगे 2018 का ? लेकिन जरा संभल के।’ बता दें कि फिल्म दबंग में सलमान खान ने यूपी पुलिस के एक दारोगा की भूमिका निभाई थी।
(साभार- नवभारत टाइम्स)