यूपी: सड़क हादसे में इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, वायरल वीडियो ने किया लोगों को भावुक
घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर
यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से वाराणसी जाते समय एक्सप्रेस वे पर सैफई के पास यह सड़क हादसा हुआ। हादसे में समरजीत सिंह के एक रिश्तेदार की भी मौत हो गई है। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
सड़क हादसे का शिकार हुए इंस्पेक्टर समरजीत
जानकारी के मुताबिक, समरजीत शुक्रवार की सुबह अपने परिवार के साथ जा रहे थे। गाजियाबाद से वाराणसी जाते समय एक्सप्रेस-वे पर सैफई के पास किसी वाहन को बचाते हुए उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
समरजीत सिंह का बेटा कार को ड्राइव कर रहा था। इसमें समरजीत के साथ-साथ उनके ससुर की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिन्हें सैफई के एम्स में भर्ती किया गया है। ब्रेजा कार में पत्नी और दो बच्चे सहित पांच लोग सवार थे।
गोरखपुर के बड़हल गांव के निवासी थे समरजीत सिंह
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से समरजीत सिंह गोरखपुर के बड़हल गांव के निवासी थे। उनका पूरा परिवार वाराणसी में रहता है। समरजीत सिंह अपने बीवी, बच्चों के साथ नोएडा में रह रहे थे।
समरजीत सहारनपुर क्राइम ब्रांच में तैनाथ थे। सहारनपुर के अलावा गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों में उनकी तैनाती रही है।
रोते हुए आते हैं सब…की वीडियो ने किया भावुक
हादसे में समरजीत सिंह की मौत के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें सड़क पर गाड़ी में कुछ अन्य लोगों के साथ इंस्पेक्टर को देखा जा सकता है। इसमें रोते हुए आते हैं सब…हंसता हुआ जो जाएगा…गीत पर वे गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/254086349146080/
साहित्यकार भी रहे समरजीत सिंह
समरजीत सिंह नेकदिल इंसान के साथ साहित्यकार भी रहे। प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद ने उनकी पुस्तक जय गिरनारि का विमोचन भी किया था।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : सिपाही ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का था मामला
यह भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: यूपी: नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, एक और सिपाही ने लगाई फांसी