‘यूपी पुलिस’ का ये दारोगा मचायेगा तेलुगू फिल्मों में धमाल
कुछ लोगों को कभी-कभी बिना कुछ मांगे ही मिल जाता है। उसे खुद ही नहीं पता होता है कि आगे क्या हो जाएगा, और किस्मत वहां पहुंचा देती है जिसके बारे में कभी ख्याल ही नहीं आता है। कुछ ऐसा ही वाराणसी में अपनी ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस वाले के साथ हुआ है। दरअसल, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वाराणसी में अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी वहां एक फिल्म के निर्देशक के कैमरे में अनिरुद्ध सिंह कैद हो गए।
अनिरुद्ध सिंह के काम करने के तरीके और पर्सनैलिटी को देखकर फिल्म के निर्देशक ने इंस्पेक्टर से फिल्म में काम करने को लेकर कहा जिसपर अनिरुद्ध सिंह ने हामी भर ली, और अब इस इंस्पेक्टर की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म तेलगू सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का नाम ‘डॉ. चक्रवर्ती’ है।
वहीं फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने जर्नलिस्ट कैफे से बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और शानदार मैसेज देने वाली है। इसमें उनकी भूमिका एक घटना की जांच करने वाले अधिकारी की है। इसमें उनकी भूमिका जरूर लोगों को पसंद आएगी।
Also read : कैटरीना ने फैंस को मिलने के लिए बुलाया, आप भी हो सकते हैं शामिल !
इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि फिल्म पहले तेलुगू में आएगी और इसके बाद हिन्दी सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। साथ ही कहा कि, फिल्म को सभी वर्गो के लोगों को घ्यान में रखकर फिल्मायी गई है। इसलिए उम्मीद है कि सभी दर्शकों को पसंद आयेगी। फिल्म में ड्रामा, रोमांस और एक्शन का तड़का लगाया गया है। जिसे आज के दर्शक देखना पसंद करते हैं।