UP News: गाजीपुर में बड़ा हादसा, धू-धू कर जली बारातियों से भरी बस
4 की मौत, सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक
UP News: जिस घर में कुछ पल पहले ढोल की ताल पर सोहर और छंद गाए जा रहे थे, उसी घर में अब मातम का माहौल है और चारों तरफ चीख – पुकार मची हुई है. यह हाल है गाजीपुर के एक परिवार का जहां बस बरातियों को लेकर निकली तो थी, लेकिन बहू को विदा कराकर लौटती, उससे पहले वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गयी है. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से आ रही बारातियो से भरी बस के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लग गयी और यह घटना कुछ ही देर में बड़ा हादसे में तब्दील हो गयी.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग की चपेट में आने से मौके पर ही चार बारातियो की जलकर मौत हो गयी, वही कई सारे लोग बुरी तरह से झुलस गए. यात्रियो से भरी बस से आग की लपटें काफी देर तक उठती रही है, करंट होने की वजह से बस में सवार बारातियों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने मामले की जानकारी को सरकार के स्तर पर भेज दिया है. वही प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, बस में बराती भरे हुए थे, बस पर तार गिरने से उसमें आग लग गयी और करंट का प्रवाह रूकने के बाद किसी तरह से लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया.
अग्नि हादसे में चार की मौत
गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में महाहरधाम के निकट एक मिनी बस में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार छू जाने से आग लग गई. देखते ही देखते यह आग ने भयानक रूप ले लिया, कुछ ही देर में बस आग की चपेट में आ गई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आग ने चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है, वही इस दुर्घटना में अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है
Ghazipur Breaking:
एचटी लाइन के संपर्क में आने से बस में लगी आग
20 लोगों के फंसे होने की संभावना
#Ghazipur #BREAKING #BreakingNews pic.twitter.com/0MOF5ybALf— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 11, 2024
हादसे का शिकार हुई बस में तकरीबन 50 लोग सवार बताए जा रहे है, आग इतनी भयानक थी कि कोई भी बस के करीब आकर उसे बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. अभी तक चार लोगों को आग की चपेट में आने से मर चुके है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे है. इस दुर्घटना में अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है, पता चला कि सिर्फ सीएनजी थी.
Also Read: Ban On Cotton Candy: कॉटन कैंडी और गोभी मंचूरियन पर लगी रोक…
सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक
गाजीपुर हादसे को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए मृतको के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने हादसे में जख्मी लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.