UP News : महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आकर कर रहे थे उचक्कागिरी, चार गिरफ्तार
राजातालाब में मसाला कारोबारी से उचक्कागिरी में शामिल थे सभी
UP News : वाराणसी के राजातालाब थाने की पुलिस ने उचक्कागिरी की घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के 6000 रुपये, बैग और अन्य कागजात बरामद किये हैं. डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि पकड़े गये बदमाशों में महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर थाना क्षेत्र के नवापुर बाकी पाड़ा के कार्तिक बालू नायडू, करन नायडू प्रभाकर, संजय रजनी नायडू और मध्य प्रदेश के बैरोगढ़ जिले के चिमनगंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन के शिवा गायकवाड शामिल हैं.
विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमकर देते हैं वारदात को अंजाम
उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार डीह बाबा मंदिर के पास मसाला व्यवसायी निखिल गुप्ता के साथ उचक्कागिरी की घटना हुई थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के जरिए आरोपितों की पहचान हुई. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्तिक बालू नायडू, शिवा गायकवाड़, करन नायडू प्रभाकर व संजय रजनी नायडू को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read :Varanasi: दबंगई व धौंस जमाने के लिए रखते थे पिस्टल, दो गिरफ्तार
पूछताछ में शिवा गायकवाड़ ने बताया कि उनका संगठित गिरोह हैं. वह विभिन्न जिलों व प्रदेशों में घूमकर पहले शिकार की रेकी करते हैं. इसके बाद चोरी व उचक्कागिरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. मसाला व्यापारी की भी पहले उन्होंने रेकी कर ली थी. इसके बाद वह जब बाइक खड़ी कर अपनी एजेंसी में गया तभी उसकी डिग्गी से नोटों की गड्डी उड़ा दिये. गौरतलब है कि निखिल गुप्ता भैरोतालाब निवासी हैं. घटना के समय उन्होंने 3.30 लाख की उचक्कागिरी की बात बताई थी. पुलिस से शिकायत के बाद मामला पलटने लगा. बाद में पुलिस ने इसे हजारों की उचक्कागिरी बताई थी.