शिवसेना यूपी की 25 लोकसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
शिवसेना की उत्तर प्रदेश इकाई लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाली हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना की प्रदेश इकाई ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि यूपी की 25 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने दी जानकारी:
राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित होटल मेरा मन में शिवसेना ने प्रेस वार्ता के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा की। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने बताया कि शिवसेना यूपी में 25 उम्मीदवार उतारेंगी। इन चुनावों में शिवसेना किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। बल्कि अपने दम पर 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
होली के बार पहली सूची होगी जारी, ठाकरे कर सकते हैं प्रचार:
उन्होंने बताया कि उम्मीदारों का चयन हो रहा है, होली के बाद वे प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देंगे। वहीं प्रथम चरण की आठ सीटों पर पार्टी तीन उम्मीदवारों को उतारेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी बताया कि मुख्य मुकाबला बीजेपी से है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर सम्भावना बनी तो उद्धव ठाकरे भी यूपी में प्रचार के लिए आएंगे।
ये भी पढ़ें: प्रसपा के 31 उम्मीदवारों की सूची जारी, शिवपाल इस क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
गठबंधन की सम्भावना:
जानकारी के मुताबिक़ शिवसेना यूपी में चुनावों के लिए ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की पार्टी से गठबंधन पर बात कर रही है। भाजपा से भी शिवसेना ने दस सीटें मांगी थीं लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।
लखनऊ से भी प्रत्याशी उतारेगी शिवपाल:
कन्नौज, फर्रुखाबाद, कैसरगंज, लखनऊ और अयोध्या समेत 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है।बता दें कि पिछले चुनावों में शिवपाल यादव ने गृहमंत्री के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था लेकीन इस बार लखनऊ से भी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)