UP LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी…

164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, जाने किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

0

UP LokSabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण के मतदान आज यानी 25 मई को किए जा रहे हैं, इसमें यूपी की 14 लोकसभा सीट भी शामिल हैं. इन सभी 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. आज यूपी की जनता इन सभी 162 प्रत्याशियों की किस्मत को नीला बटन दबाकर ईवीएम में कैद कर रही है. शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था और अभी जारी है. इन 162 प्रत्याशियों में 146 पुरूष और 16 महिला उम्मीदवार हैं.

इसके साथ ही यूपी की 14 लोकसभा सीटों में इन सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही में मतदान जारी है.

सुबह 9 बजे तक यूपी में 12.33 प्रतिशत हुआ मतदान

इलाहाबाद- 9.37 प्रतिशत
अंबेडकरनगर- 14.61 प्रतिशत
आजमगढ़- 14.17 प्रतिशत
बस्ती- 14.26 प्रतिशत
भदोही- 12.84 प्रतिशत
डुमरियागंज- 13.38 प्रतिशत
जौनपुर- 12.91 प्रतिशत
लालगंज- 10.95 प्रतिशत
मछलीशहर- 13.33 प्रतिशत
फूलपुर- 7.45 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 12.89 प्रतिशत
संतकबीरनगर- 12.73 प्रतिशत
श्रावस्ती- 9.95 प्रतिशत
सुलतानपुर- 14.11 प्रतिशत

यूपी की लोकसभा सीटों पर कितने उम्मीदवार

वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर से 9, प्रतापगढ़ से 26, फूलपुर से 15, इलाहाबाद से 14, अम्बेडकरनगर से 8, श्रावस्ती से 12, डुमरियागंज से 6, बस्ती से 9, संत कबीर नगर से 11, लालगंज (अजा) से 7, आजमगढ़ से 9, जौनपुर से 14, मछलीशहर (अजा) से 12 और भदोही से 10 से प्रत्याशी मैदान में हैं. वही इन सभी के नामों पर आज जनता मतदान कर रही है.

यूपी में इन दिग्गजों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद

यूपी में भाजपा की मेनका संजय गांधी सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से मुकाबला कर रही है, जबकि प्रतापगढ़ में भाजपा के संगम लाल गुप्ता और समाजवादी पार्टी के डा एसपी सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. वही भाजपा के प्रवीण पटेल और सपा के अमर नाथ सिंह मौर्य का फूलपुर लोकसभा सीट पर प्रतिस्पर्धा करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह इलाहाबाद सीट पर भाजपा के नीरज त्रिपाठी से मुकाबला करेंगे. अम्बेडकर नगर में सपा के लालजी वर्मा और भाजपा के रितेश पाण्डेय की टक्कर दे रहे है.

Also Read: LokSabha Election 2024: छठे चरण का मतदान आज, 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी 

श्रावस्ती में बारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बसपा से मुईनुद्दीन अहमद खां उर्फ हाजी दद्दन खां, सपा से राम शिरोमणि वर्मा और भाजपा से साकेत मिश्र शामिल हैं. डुमरियागंज सीट पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें भाजपा के जगदम्बिका पाल बसपा के मु नदीम और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. बस्ती में सपा के राम प्रसाद चौधरी, बसपा के लवकुश पटेल और भाजपा के हरीश चन्द्र उर्फ हरीश द्विवेदी के बीच रोचक मुकाबला है. संत कबीर नगर में भाजपा के प्रवीन कुमार निषाद, बसपा के नदीम अशरफ और सपा के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद के बीच चुनाव चल रहा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More