LokSabha Election 2024: छठे चरण का मतदान आज, 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

0

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान आज यानी 25 मई को किया जा रहा है. इस दौरान 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. छठे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. बता दें कि, अब तक पांच चरणों के मतदान में 428 सीटों पर मतदान किया जा चुका है. इसके साथ ही सातवां चरण व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.

छठे चरण के मतदान के लिए बीते शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. चुनाव अधिकारियों के दल को मतदान सामग्री के साथ समय पर दूरदराज के मतदान केंद्रों पर भेजा गया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए पोलिंग बूथ पर पानी और छाया की व्यवस्था की है, साथ ही वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था है.

कहां और कितनी सीटों पर हो रहा मतदान ?

छठे चरण में देश के 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है,जिसमें दिल्ली की 7, उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 4, हरियाणा की 10 , ओडिशा की 6, जम्मू कश्मीर की एक सीट पर आज मतदान किया जा रहा है.

इन दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद

छठे चरण के मतदान में जिन दिग्गज प्रत्याशियों पर नजर रहेगी, उनमें मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, राव इंद्रजीत सिंह के नाम शामिल हैं. आज जनता इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला कर ईवीएम में कैद करेगी.

Also Read: Horoscope 25 May 2024: कुंभ, मेष और मीन पर बरसेगी शनिदेव की कृपा 

पीएम मोदी ने मतदाताओं को दिया ये संदेश

छठे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने देश के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक्स पर एक संदेश जारी किया है. जिसमें पीएम मोदी ने मतदान करने की अपील करते हुए देश के मतदाताओं और खासकर महिला व युवाओं से कहा है कि, “मैं छठे चरण में वोट डालने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. हर वोट मायने रखता है, अपना वोट भी गिनवाएं. लोकतंत्र खासकर तभी फलता-फूलता है, जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया से जुड़े और एक्टिव होते हैं. खासकर महिलाओं और युवा वोटर्स से अपील है कि बड़ी संख्या में वोट डालने जाएं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More