UP LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 10.82 % मतदान
LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान आज यानी 25 मई को किया जा रहा है. इस दौरान 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीटें शामिल हैं. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है. बता दें कि, अब तक पांच चरणों के मतदान में 428 सीटों पर मतदान किया जा चुका है. इसके साथ ही सातवां व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
शनिवार की सुबह नौ बजे तक छह राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में औसत 10.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे से सभी सीटों पर मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. चुनाव आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पहले दो घंटों में ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान में 7.28 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्वाह्न नौ बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, हालांकि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश….मतदान प्रतिशत
बिहार ………………………..9.66
हरियाणा………………………8.31
जम्मू-कश्मीर…………………8.89
झारखंड …………………….11.74
दिल्ली…………………………8.94
ओडिशा……………………….7.43
उत्तर प्रदेश…………………..12.33
पश्चिम बंगाल……………….16.54
ओडिशा के दस जिलों में आज मतदान जारी है. नौ बजे तक ढेंकनाल जिले में 8.62 प्रतिशत और अंगुल जिले में 5.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके अलावा, कटक में 6.83 प्रतिशत मतदान हुआ, देवगढ़ में 6.10 प्रतिशत, क्योंझर में 7.98, खुर्दा में 7.37 प्रतिशत, मयूरभंज में 7.77 प्रतिशत, नयागढ़ में 5.88 प्रतिशत, पुरी में 8.32 प्रतिशत और संभलपुर में 7.64 प्रतिशत मतदान हुआ.
Also Read: UP LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी…
यूपी की 14 सीटों पर मतदान प्रतिशत
इसके साथ ही यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी है, वही सुबह 9 बजे तक के इलाहाबाद में 9.37 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 14.61 प्रतिशत, आजमगढ़ में 14.17 प्रतिशत, बस्ती में 14.26 प्रतिशत, भदोही में 12.84 प्रतिशत, डुमरियागंज में 13.38 प्रतिशत, जौनपुर में 12.91 प्रतिशत, लालगंज में 10.95 प्रतिशत, मछलीशहर में 13.33 प्रतिशत, फूलपुर में 7.45 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 12.89 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 12.73 प्रतिशत, श्रावस्ती में 9.95 प्रतिशत,सुलतानपुर में14.11 प्रतिशत मतदान हुआ है.