यूपी : ‘हिस्ट्रीशीटर’ बना BJP युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री, हत्या में जा चुका है जेल
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की तरफ से अरविंद राज त्रिपाठी उर्फ छोटू त्रिपाठी को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर बवाल हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि छोटू त्रिपाठी के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हो चुके और उनकी हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है।
हालांकि छोटू त्रिपाठी ने दावा है कि 16 में से 15 केस में वह बरी हो चुके हैं जबकि एक केस हाईकोर्ट में विचाराधीन है। छोटू त्रिपाठी का कहना है कि मेरे ऊपर विरोधी पार्टियों ने केस दर्ज कराये थे।
खुद के हिस्ट्रीशीटर होने पर अरविंद राज त्रिपाठी उर्फ छोटू त्रिपाठी का कहना है कि मेरे ऊपर केस सपा-बसपा सरकार की तानाशाही में दर्ज हुए थे। उन्होंने बताया कि बीएसपी सरकार में स्थानीय बीएसपी प्रत्याशी के हारने के कारण बीएसपी ने मेरी हिस्ट्रीशीट खुलवाई थी।
अरविंद राज त्रिपाठी की थाना काकादेव में हिस्ट्रीशीटर खुली है। इनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी सहित तमाम गंभीर धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 2005 में चकेरी थानाक्षेत्र में छात्र नेता सनी गिल की हत्या के मामले में अरविंद को आरोपित बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा
यह भी पढ़ें: नशे में धुत सिपाही ने महिला से की अभद्रता, हुआ सस्पेंड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]