आखिर क्यों सिर झुका कर चलने को मजबूर हैं ये लड़कियां ?
महिला सुरक्षा मामले में यूपी सरकार पूरी तरह से फेल (failure ) साबित हो रही है। योगी राज में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है।लड़कियां सिर झुका कर चलने को मजबूर है। ताजा मामला यूपी के शामली में देखने को मिला जहां हिंदू इंटर कालेज की छात्राएं छेड़छाड़ से इस कदर परेशान हैं कि स्कूल जाते समय वे रिक्शा और ट्राली से जाते समय सिर नीचे झुका के चलती हैं।
also read : …राधे मां ने खोया अपना मानसिक संतुलन
ट्रैक्टरों और ट्रालियों में सिर झुका के स्कूल से घर और घर से स्कूल जाती हैं
ताकि राह चलते किसी शोहदे की नजर उन लड़कियों पर न पड़ जाये। क्योंकि नजर पड़ते ही शोहदे उन छात्राओं पर अश्लील कमेंट करना शुरु कर देते हैं। शामली में ये सिलसिला एक दो साल का नहीं पिछले 21 सालों से ये छात्राएं ट्रैक्टरों और ट्रालियों में सिर झुका के स्कूल से घर और घर से स्कूल जाती हैं।
also read : ताजमहल विवाद : दाल में तड़का लगा रहे हैं हमारे नेता : राजभर
स्कूल के बाहर शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है
ट्रैक्टर चालक सतपाल ने बताया कि हालात ये हैं कि छात्राओं के स्कूल के बाहर शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है। इतना ही नहीं शोहदों ने स्कूल से लेकर आस पास रहने वालों की भी नाक में दम कर रखा है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 21 सालों में किसी भी छात्रा ने इसका विरोध नहीं किया, और न ही किसी और ने।
also read : भाजपा और कांग्रेस के बीच ऑडियो जंग…
सरकार ने अब तक कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाये
अंदाजा लगाया जा सकता है छात्राएं इन शोहदों से इस कदर परेशान हो चुकी है कि कुछ छात्राओं ने तो स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। इस तरह के मामले प्रदेश में महिला सुरक्षा की पोल खोल रहे है। इतने सालों में पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार ने अब तक कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)